समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार के सरकारी स्कूलों के लिए नई समय-सारिणी जारी, अब इस समय चलेंगी कक्षाएं… 

IMG 20221030 WA0004

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

बिहार के सरकारी स्कूल के कक्षा एक से आठ तक अब सुबह नौ बजे से तीन बजे तक वर्ग संचालन हाेगा. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने कक्षा एक से आठ तक नयी समय सारणी जारी की है. इसके साथ ही बिहार शिक्षा परियोजना ने एक नया खाका तैयार किया है. जीके तहत राज्य के सभी सरकारी प्राइमरी और मिडिल स्कूल अब एक ही समय सारिणी से चलेंगे. यहां एक ही समय पर असेंबली होगी और एक ही समय पर कक्षाएं भी आयोजित होंगी.

लंच ब्रेक अब होगा 45 मिनट का

नई समय सरिणी के अनुसार विद्यालयों में पहले 60 मिनट के होने वाले मध्यान भोजन का समय अब कम कर 45 मिनट कर दिया गया है. इस 15 मिनट का इस्तेमाल लंच ब्रेक के बाद संचालित होने वाली तीन कक्षाओं की अवधि बढ़ाने के लिय होगा. पहले जो क्लास 30 मिनट की होती थी वो अब 35 मिनट की होगी.

IMG 20230604 105636 460

15 August1 page 0001 1

सुबह 9 बजे से तीन बजे तक चलेंगी कक्षाएं

नयी समय सारणी के अनुसार प्रार्थना सभा सुबह नौ बजे से 9:50 तक चलेगी. प्रार्थना सभा 50 मिनट की होगी. इसके बाद सुबह 9:50 बजे से कक्षा प्रारंभ होगी. इस दौरान दोपहर 12:30 बजे तक कुल चार कक्षाएं संचालित होंगी. सभी कक्षाएं 40-40 मिनट की होंगी. वहीं दोपहर 12:30 बजे लंच ब्रेक होगा, जो 1:15 बजे तक चलेगा. इसके बाद 1:15 बजे से लेकर तीन बजे तक कुल तीन कक्षाएं संचालित होंगी. ये तीन कक्षाएं 35-35 मिनट की होंगी.

IMG 20230728 WA0094 01

सभी स्कूलों से मांगा गया था सजेशन

परिषद की ओर से सभी स्कूलों से समय सारणी को लेकर सजेशन मांगा गया था. लिस्ट जारी होने के बाद सभी जिला पदाधिकारियों को समय सारणी का डिटेल शेयर कर दिया गया है

कक्षा एक से आठ तक की समय सारणी :

मॉर्निंग एसेंबली – सुबह 9.00 बजे से 9.50 बजे तक

प्रथम कक्षा – 9.50 बजे से 10.30 बजे तक

दूसरा कक्षा -10.30 बजे से 11.10 बजे तक

तीसरा कक्षा -11.10 बजे से 11.50 बजे तक

चौथा कक्षा – 11.50 बजे से 12:30 बजे तक

लंच ब्रेक – 12.30 बजे से 1.15 बजे तक

पांचवा कक्षा – 1.15 बजे से 1.50 बजे तक

छठी कक्षा – 1.50 बजे से 2.25 बजे तक

सातवीं कक्षा – 2.25 बजे से 3.00 बजे तक

IMG 20230701 WA0080

70 हजार सरकारी प्राइमरी-मिडिल स्कूल का समय होगा एक

बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक से प्रारंभिक तथा माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिये अकादमिक समय-सारिणी पर मंतव्य मांगा है. इसको लेकर परिषद की ओर से एक अकादमिक समय-सारिणी ड्राफट तैयार किया गया है. इस पर ही सभी जिलों को मंतव्य देना है, ताकि राज्य के सभी 70 हजार सरकारी प्राइमरी-मिडिल स्कूल अब एक ही समय-सारिणी से चल सकें.

IMG 20230324 WA0187 01

समय-सारिणी के ड्राफ्ट को अंतिम रूप दिया जा चुका है

प्रस्तावित समय-सारिणी के ड्राफ्ट को अंतिम रूप दिया जा चुका है. हालांकि, स्कूलों के समय में कोई बदलाव नहीं होना है. ड्राफ्ट के मुताबिक एक ही समय-सारिणी से सभी सरकारी प्राइमरी-मिडिल स्कूलों एसेंबली लगेगी तथा घण्टीवार-विषयवार पढ़ाई होगी. राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी रश्मि रेखा की ओर से हर जिलों को जारी पत्र में कहा गया है कि मंतव्य आने के बाद इसे एक साथ किया जायेगा और अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग के समझ रखा जायेगा, ताकि स्कूलों का समय एक हो सके.

IMG 20230620 WA0060

IMG 20230416 WA0006 01

20201015 075150