समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार भाजपा में सबकुछ ठीक नहीं, विधायक ने अपने ही पार्टी के MP व MLA पर दर्ज कराया FIR, कहा- मेरी हत्या कराना चाहते हैं

बिहार भाजपा में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. भाजपा विधायक ने अपनी ही पार्टी के सांसद और विधायक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दरभंगा जिले के अलीनगर से बीजेपी विधायक मिश्री लाल यादव ने मधुबनी से बीजेपी सांसद अशोक यादव और दरभंगा से बीजेपी विधायक मुरारी मोहन झा के खिलाफ रैयाम थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

एफआईआर में कुछ स्थानीय लोगों का भी नाम

एफआईआर में कुछ स्थानीय लोगों का भी नाम दर्ज कराया है. उन्होंने मधुबनी के सांसद अशोक यादव, केवटी विधायक मुरारी मोहन झा सहित राजेंद्र चौपाल पर हत्या किये जाने और साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया. दोनों पक्ष के तरफ से रैयाम थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. केस दर्ज होने के बाद पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

IMG 20220723 WA0098

इससे पूर्व 30 मई को बहादुरपुर थाने में दरभंगा के केवटी विधायक मुरारी मोहन झा ने केस दर्ज कराया था. अलीनगर के भाजपा विधायक मिश्री लाल यादव के बेटे धीरेंद्र कुमार धीरज पर आरोप लगाया था कि वो उनकी छवि को खराब करने में लगा है. कुछ दिन पहले ही दरभंगा के भाजपा नेता राजेंद्र चौपाल ने अलीनगर से बीजेपी विधायक मिश्री लाल यादव और उनके बेटे धीरज यादव पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. भाजपा नेता राजेंद्र चौपाल ने गाली देने और मारपीट करने का आरोप बाप-बेटे पर लगाया है. राजेंद्र चौपाल ने रैयाम थाने में मिश्री लाल यादव और धीरज यादव के खिलाफ केस दर्ज कराया था. अब मिश्री लाल यादव ने भी केस दर्ज करा दिया है.

15 August1 page 0001 1IMG 20230604 105636 460

दो अगस्त की घटना के बाद दर्ज हुई ये प्राथमिकी

बीजेपी के अलीनगर विधायक मिश्रीलाल यादव ने थाने में आवेदन देते हुए कहा है कि 2 अगस्त को वे सुबह 7 बजे के करीब टहलने के बाद पचाड़ी चौक पर हरे राम शाह की चाय दुकान पर बैठकर चाय पी रहे थे. उसी समय सूचना मिली कि आप जल्द यहां से भाग जाये, नहीं तो आपकी हत्या कर दी जायेगी. भाड़ी संख्या में लोग जुट रहे हैं. इसके बाद वो वहां से निकल गये. उन्होंने आवेदन में कहा है कि 60 से 70 आदमी लाठी भाला रिवाल्वर तलवार के साथ पचाधी चौक पर पहुंच गये और जोर-जोर से गाली देने लगे. कहने लगे कि कहां भाग गया भाजपा विधायक. आज खोजकर लाओ और हत्या कर देंगे. इसी क्रम में राजेंद्र चौपाल और राम उदित दास उर्फ मौनी बाबा महंत ने कहा कि खोज कर जान से मार दो.

IMG 20230728 WA0094 01

हम लोग न्याय चाहते हैं और वहां के दुकानदारों की सुरक्षा हो

उन्होंने कहा कि यह साजिश बीजेपी के मधुबनी सांसद अशोक कुमार यादव और बीजेपी के केवटी विधायक मुरारी मोहन झा ने रची थी. इन्हीं सब के इशारे पर उनकी और उनके बेटे धीरज यादव की हत्या की कोशिश हो रही है. किसी तरह गांव के लोगों ने उन हमारी जान बचा ली. इस घटना के बाद हम लोगों ने इसकी शिकायत स्थानीय थाने को और दरभंगा के एसएसपी और सिटी एसपी से की. उन्होंने कहा कि आप एक लिखित आवेदन दीजिए. हम लोगों ने थाने में लिखित आवेदन दिया है. उन्होंने कहा कि हम लोग न्याय चाहते हैं और वहां के दुकानदारों की सुरक्षा हो.

IMG 20230701 WA0080

हत्या की धमकी, जाति सूचक गाली देने का लगाया आरोप

मिश्रीलाल अपने बेटे धर्मेंद्र से कह रहे थे कि पीछा करो और जान से मार दो इसे. मैं डर से भागने लगा, लेकिन चार पहिया गाड़ी से उनका पीछा करते हुए आरोपी पचाढ़ी चौक पहुंच गये. पचाढ़ी चौक पर उन्होंने अपनी गाड़ी मेरे सामने लगा दी. इसके बाद धीरज सहित चार लोग गाड़ी ले उतरे और जाति सूचक गाली देने लगे। धर्मेंद्र ने उन्हें गोली से छलनी कर हत्या कर देने की धमकी दी. राजेंद्र चौपाल ने इसका वीडियो फुटेज भी आवेदन के साथ उपलब्ध कराया है.

IMG 20230324 WA0187 01

फेसबुक पर शेयर की थी आपत्तिजनक पोस्ट

धीरेंद्र कुमार ने 18 मई को फेसबुक पर एक आपत्तिजनक पोस्ट शेयर किया था. धीरेंद्र ने कहा था कि इस महापुरुष को आप लोग जानते होंगे. ये केवटी के पंचायत समिति सदस्य के पति मो. इकबाल अंसारी है. इकबाल अंसारी केवटी विधायक मुरारी मोहन झा के आशीर्वाद से शराब बेचने का धंधा करता है. जिसे केवटी पुलिस ने हिम्मत दिखाकर गिरफ्तार किया है. विधायकजी होटल चलाते हैं और अपने लोगों से अवैध शराब बिक्री कराने का काम करते हैं. केवटी को कलंकित करने वालों को जनता कभी माफ नहीं करेगी. इसके बाद 23 मई को धीरेंद्र कुमार धीरज ने फिर से एक पोस्ट किया. इसी से आहत होकर केवटी विधायक ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

IMG 20230620 WA0060IMG 20230416 WA0006 01