स्वतंत्रता दिवस समारोह में अचानक सीएम के सामने आया युवक पिता के बदले बीएमपी में मांग रहा था नौकरी; सिक्योरिटी गार्ड्स ने हटाया
पटना के गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 17वीं बार तिरंगा फहराया। कार्यक्रम के दौरान सीएम की सुरक्षा में एकबार फिर चूक देखने को मिली। झंडा फहराने के बाद नीतीश कुमार भाषण दे रहे थे। इसी बीच ब्लैक टी शर्ट पहने एक शख्स अचानक से नीतीश कुमार के सामने पोस्टर लहराते हुए आ गया।
उसे देखकर मुख्यमंत्री भी एक क्षण के लिए रुक गए। तभी सिक्योरिटी ने उस युवक को तुरंत वहां से हटा दिया। इस बीच मुख्यमंत्री ने बगल में खड़े अधिकारी से पूछा भी क्या हुआ, क्या बात है। युवक का नाम नीतीश है। वो अपने पिता के बदले नौकरी की मांग कर रहा था। उसके पिता बीएमपी (बिहार मिल्ट्री पुलिस) में थे।
सीएम नीतीश कुमार ने दरभंगा एम्स पर कहा कि दरभंगा डीएम ने बहुत अच्छी जमीन केंद्र सरकार को दिखाई थी। एम्स के लिए हम लोगों ने जमीन दे दी थी। अब वे लोग कह रहे हैं जमीन अच्छी नहीं है।
मुख्यमंत्री के साथ राज्यपाल, उपमुख्यमंत्री सहित कई अन्य मंत्री शामिल हुए। वहीं करीब 18 सालों बाद लालू प्रसाद यादव गांधी मैदान पहुंचे। डिप्टी सीएम और अपने छोटे बेटे तेजस्वी यादव के साथ आरजेडी सुप्रीमो पहुंचे, जहां लोगों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया।
नीतीश कुमार ने संबोधन में कहा कि जुलाई और अगस्त में कम बारिश होने के कारण खेती में दिक्कत हो रही थी। सरकार किसानों को मदद पहुंचाएगी। जिन जिलों में इस तरह के हालात हैं, वहां किसानों को राहत देने के लिए डीजल अनुदान 16 घंटे और बिजली की आपूर्ति की व्यवस्था की जा रही है।
स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के लिए सीएम ने गांधी मैदान पहुंचने पर लालू यादव से मुलाकात की। नीतीश कुमार ने गाड़ी से परेड का निरीक्षण किया।
इस बार 16 टुकड़ियां परेड में शामिल हुईं है। इनको लीड एसपी दीक्षा कर रही हैं। विधि-व्यवस्था को लेकर 51 स्थानों पर 87 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई।