समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

तेजस्वी का बड़ा एलान : अब रील बनाने वालों को मिलेगा इनाम, बस करना होगा ये काम

बीते दिनों बिहार के पर्यटन स्थलों के प्रचार प्रसार के लिए बिहार सरकार द्वारा फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इन विजेताओं को सम्मानित करने को लेकर पर्यटन विभाग की ओर से शुक्रवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने फोटोग्राफी प्रतियोगिता के टॉप 3 विजेताओं को सम्मानित किया. यह आयोजन विगत वर्ष 1 फरवरी से लेकर 16 फरवरी तक हुआ था, जिसमें बिहार से 2120 जबकि अन्य 22 राज्यों से 307 प्रतिभागी शामिल हुए थे.

तेजस्वी यादव का सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को निमंत्रण:

इस मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हम भी बिहार के हैं, लेकिन मुझे भी बिहार की कई जगहों के बारे में नहीं पता है और आज प्रदर्शनी में उसकी तस्वीर देखी है. उन्होंने कहा कि आजकल ज्यादा से ज्यादा लोग रील देखने में दिलचस्पी रखते हैं. उन्होंने ब्लॉगर्स और जितने भी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स हैं, उन्हें बिहार आने का आमंत्रण दिया.

IMG 20220723 WA0098

“मैं चाहता हूं कि ब्लॉगर्स और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर बिहार की खूबसूरती को दिखाएं. पर्यटन विभाग को भी कहूंगा कि उन्हें बिहार बुलाया जाए और बताया जाए कि बिहार का जो पिक्चर बाहर दिखाया जाता है, बिहार वैसा नहीं है, बल्कि उससे इतर बिहार में ऐसे कई डेस्टिनेशन हैं, जो बहुत ही खूबसूरत है. इससे काफी अच्छी ब्रांडिंग होती है.”- तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री, बिहार

15 August1 page 0001 1IMG 20230604 105636 460

‘सड़क किनारे खोला जाएगा एमेनिटीज’:

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में पर्यटकों के लिए एमेनिटीज की काफी दिक्कत है और इसे दूर किया जा रहा है. जब वह हरियाणा घूमने जाते हैं तो सड़क किनारे काफी एमेनिटीज मिलते हैं जहां पर्यटक थोड़ा रेस्ट कर सकते हैं, लेकिन बिहार में इसके लिए काफी दिक्कत है. पेट्रोल पंप पर जरूर शौचालय की सुविधा उपलब्ध है लेकिन हालत क्या रहते हैं सभी जानते है. ऐसे में हम बिहार के सभी पर्यटक स्थलों पर आने-जाने के रास्ते में काफी संख्या में एमेनिटीज का निर्माण करा रहे हैं. उन्होंने कहा की हरियाणा के तर्ज पर बिहार में पर्यटकों के लिए सड़क किनारे एमेनिटीज खोला जाएगा.

IMG 20230728 WA0094 01

रील बनाओ प्रतियोगिता का शुभारंभ:

बिहार सरकार द्वारा फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार पश्चिम बंगाल के सैकत कुमार बरूई, द्वितीय पुरस्कार पश्चिम बंगाल के बरूण कुमार दत्ता और तृतीय पुरस्कार बिहारशरीफ की शिवानी सिंह को मिला है. प्रथम पुरस्कार पाने वालों को 25 हजार और 25 हजार रुपए का ट्रैवल वाउचर, द्वितीय पुरस्कार पाने वालों को 15 हजार रुपए और 15 हजार का ट्रैवल वाउचर जबकि तीसरे पुरस्कार पाने वालों को 10 हजार रुपए और 10 हजार का ट्रैवल वाउचर दिया गया. इसके अलावा 10 अन्य को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. इसके साथ ही इस मौके पर तेजस्वी यादव ने पर्यटन विभाग के रील बनाओ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इसके तहत 1 सितंबर से 14 सितंबर तक कोई भी व्यक्ति बिहार के पर्यटक स्थलों पर रील बनाकर प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकता है.

IMG 20230701 WA0080IMG 20230324 WA0187 01IMG 20230620 WA0060IMG 20230416 WA0006 01