विपक्षी दलों ने बनाया ‘INDIA’ : मोर्चे का नाम रखा इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इन्क्लूसिव अलायन्स
बेंगलुरु में हो रही 26 विपक्षी दलों की बैठक में यूपीए का नाम बदलकर I-N-D-I-A नाम फाइनल कर दिया है। इसका पूरा नाम- इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इन्क्लूसिव अलायन्स है। विपक्षी नेताओं से जुड़े सूत्रों का कहना है कि यह नाम रणनीति का हिस्सा है और 2024 लोकसभा चुनाव की लड़ाई में कारगर साबित हो सकती है।
सूत्रों से जानकारी मिली है कि बेंगलुरु में चल रही दो दिवसीय बैठक के आखिरी दिन विपक्षी नेताओं ने नाम पर चर्चा की। बताया जा रहा है कि यूपीए की जगह विपक्षी दलों का नया इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इन्क्लूसिव अलायन्स (I-N-D-I-A) पर विचार किया जा रहा है। विपक्षी मोर्चे के नेताओं का मानना है कि यह नाम 2024 की लड़ाई में सत्ताधारी भाजपा से लड़ने में कारगर होगा ही लोगों को पसंद भी जाएगा। विपक्षी मोर्चा सत्तारूढ़ दल से मुकाबला करने के लिए बेंगलुरु में मंथन कर रहा है।
इससे पहले बेंगलुरु में बैठक का पहला दिन अनौपचारिक था, जिसमें चर्चा के बाद रात्रि भोज का आयोजन हुआ। आज बैठक में एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी शामिल हुए। बैठक में महागठबंधन के नाम पर विचार-विमर्श किया गया है। कल रात्रिभोज बैठक में ही सभी राजनीतिक दलों से नाम सुझाने के लिए कहा गया था और बताया गया था मंगलवार को बैठक के दौरान इस पर चर्चा की जाएगी और आम सहमति बनाई जाएगी। विपक्षी दलों ने मोर्चे का नाम यूपीए बदलने का प्रस्ताव रखा था।
सोनिया को कमान, नीतीश संयोजक
सूत्रों के मुताबिक, पूर्व यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी को मोर्चे का अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संयोजक बनाया जाना तय है। सोनिया गांधी ने 2004 से 2014 तक संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की अध्यक्ष के रूप में कार्य किया है। इसके अलावा, दो उपसमितियां गठित की जाएंगी: एक सामान्य न्यूनतम कार्यक्रम और संचार बिंदुओं को अंतिम रूप देने के लिए, और दूसरी संयुक्त विपक्षी कार्यक्रमों, रैलियों और सम्मेलनों की योजना बनाने के लिए।
बेंगलुरु में विपक्ष की बैठक में सोनिया गांधी के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, नीतीश कुमार, अरविंद केजरीवाल, हेमंत सोरेन, ममता बनर्जी और राजद प्रमुख लालू प्रसाद शामिल हो रहे हैं।