‘अंकल झूलों पर लगे ताले तो हटवा दें’, मंत्री तेजप्रताप यादव ने तुरंत दूर की बच्चों की शिकायत; सारे लॉक तुड़वाए
पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव शुक्रवार को कंकड़बाग की डॉक्टर कॉलोनी स्थित पार्क का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान झूलों पर लगे ताले देख उन्होंने नाराजगी जाहिर की।
इसी दौरान पार्क में खेलने आए बच्चों ने मौका देख मंत्री तेजप्रताप यादव से शिकायत करनी शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि अंकल झूलों पर लगे ताले खोलवा दीजिए। बच्चों की बात सुनकर तेज प्रताप ने अपने सामने ही झूलों पर लगे ताले तोड़वाए। इसके बाद नन्हे-मुन्नों ने पार्क में जमकर चहलकदमी की।
बेहतरी के लिए दिए निर्देश
मंत्री ने पार्क प्रमंडल के रेंज आफिसर को फटकार लगाते हुए निर्देश दिया कि किसी भी पार्क के झूले में ताला बंद नहीं होना चाहिए। तेज प्रताप ने कई पार्कों का औचक निरीक्षण किया। गंदगी खत्म करने और रखरखाव बेहतर करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।
तेजप्रताप यादव ने पार्क से निकलने के बाद एक निजी अस्पताल के पास कचरा देखकर अस्पताल प्रबंधक को उन्होंने तलब किया। मंत्री ने कहा कि आगे से अगर कचरा फेंका गया तो अस्पताल पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों ने लगाई शिकायतों की झड़ी
तेजप्रताप को देख स्थानीय लोगों ने अपनी समस्या जाहिर की। कर्मचारियों और आला अधिकारियों की शिकायत करते हुए कहा कि वन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण कई पार्कों की स्थिति जर्जर है।
निरीक्षण के दौरान मंत्री ने मौके पर मौजूद अफसरों को जल्द से जल्द समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगर काम में कोताही बरती तो कार्रवाई की जाएगी।