स्टेबलाइजर में शराब, तस्करों ने जो जुगाड़ लगाया उसे देखकर पुलिस का भी माथा घूम गया!
बिहार के गोपालगंज में शराब तस्करी का रोज नया-नया तरीका देखने को मिल रहा है। कभी गाडियों में तहखाना बनाकर शराब की तस्करी का मामला सामने आता है तो कभी टमाटर और आलू प्याज की ढेर में शराब तस्करी का मामला सामने आता है। अब ताजा मामला गोपालगंज के विशम्भरपुर से सामने आया है। वाहन जांच के दौरान पुलिस ने बिजली के स्टेबलाइजर सेट से कई लीटर विदेशी शराब जब्त की है। तस्करों के इस अजीबोगरीब तरीके को देखकर हर कोई हैरान है। गोपालगंज एसपी ने शराब तस्करी के इस नए जुगाड़ को देखकर हैरानी जाहीर की है। इसके साथ ही इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
शराब बरामदगी को लेकर वाहन जांच अभियान
दरअसल, मामला विशम्भरपुर थानाक्षेत्र का है। एसपी के निर्देश पर जिले के दियारा इलाके में लगातार शराब बरामदगी को लेकर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। वाहन जांच अभियान के तहत विशम्भरपुर पुलिस के दो बाइक सवार युवकों को रोका। इन दोनों युवकों के बाइक की तलाशी ली गयी। लेकिन तलाशी में कुछ भी आपत्तिजनक सामान या शराब की बरामदगी नहीं हुई। लेकिन दोनों बाइक सवार युवक जैसे ही अपने पास रखे स्टेबलाइजर को लेकर बाइक से चलने लगे। तभी पुलिस को उनकी एक्टिविटी को लेकर संदेह हुआ।
स्टेबलाइजर में शराब
संदेह के आधार पर जब दोनों युवकों के पास रखे स्टेबलाइजर को खोलकर उसकी तलाशी ली तो पुलिस के होश उड़ गए। दरअसल उस बिजली स्टेबलाइजर के अंदर एक दो नहीं बल्कि कई पीस विदेशी शराब छुपाकर रखे गए थे। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि जब्त शराब की मात्रा 21 लीटर से ज्यादा है। इस मामले में दो युवकों को शराब और बाइक के साथ गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार युवकों में मोतिहारी के कोटवा का सिकंदर कुमार और जितेंद्र साह शामिल है। उन्होंने बताया कि एक अन्य बाइक सवार युवक को भी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।






