विपक्षी एकता पर बैठक के अगले ही दिन तेजस्वी निकले दिल्ली, विदेश जाने की चर्चा मगर बताया नहीं
विपक्षी एकता ही बैठक के अगले ही दिन डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दिल्ली रवाना हो गए। चर्चा है कि दिल्ली से तेजस्वी यादव विदेश जाएं। इधर, मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्षी एकता को लेकर आयोजित बैठक ऐतिहासिक रही। बिहार ज्ञान की धरती है। यह लोकतंत्र की जननी है। बड़े-बड़े आंदोलन हुए ऐसे परिवर्तन हुए हैं चाहे चंपारण में हुए आंदोलन से परिवर्तन हुआ हो इमरजेंसी के खिलाफ जेपी ने जो मूवमेंट किया था।
कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के दल एकजुट हुए
तेजस्वी यादव ने कहा कि पटना में हुई इतनी बड़ी बैठक में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के दल एकजुट हुए। और गोलबंद होने का ऐलान किया। यह सब कोई अपने हित के लिए नहीं कर रहा है बल्कि जनता की मांग पर लोग एकजुट हुए हैं। जनता मोदी की बात नहीं करना चाहती है अगला जो चुनाव है वह जनता का चुनाव है। या कोई विशेष व्यक्ति का चुनाव नहीं है। देशवासी के मुद्दे पर चुनाव होगा। जनता 2024 के चुनाव में भाजपा को करारा जवाब देगी।
दिल्ली के सीएम केजरीवाल को कोई नाराजगी नहीं है
वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की नाराजगी के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्हें कोई नाराजगी नहीं है। सारी बातें हो चुकी है। इस मामले में किसी को कुछ कहना नहीं है। विपक्षी दलों की मीटिंग बहुत ही अच्छी रही। अगली बैठक शिमला में 12 जुलाई को होगी। उसके बाद कैसे क्या रणनीति बनेगी। उस पर प्रोग्राम बनेगा। उसके लिए डिटेल में बातें होगी। वहीं गृह मंत्री अमित शाह के फोटो सेशन के बयान पर तेजस्वी यादव ने कहा कि वह लोग यही करते हैं। उन लोगों का यही काम है हम लोग जनता के हित के लिए एकजुट हुए हैं।