रूठा मॉनसून हुआ एक्टिव, पूर्णिया-सीमांचल समेत कई जिलों में 24-48 घंटों में बारिश होगी
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
भीषण गर्मी से परेशान बिहार वासियों के लिए अच्छी खबर है राज्य में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। संभावना जताई जा रही है कि 1 हफ्ते तक बारिश होगी। सोमवार से पूर्णिया में मानसून की गतिविधियां तेज हो जाएंगी जिसका असर पूरे बिहार पर दिखेगा। पूर्णिया और किशनगंज के रास्ते 12 जून को मानसून ने बिहार में दस्तक दी थी। पूर्णिया में जमकर बारिश भी हुई थी।
मानसून के सक्रिय हो जाने से लोगों को हीटवेव से परेशान लोगों को राहत मिलेगी। किसानों के चेहरे खिल जाएंगे क्योंकि खेती-बाड़ी की गतिविधियां तेज हो जाएंगी। रविवार को पटना गोपालगंज समेत कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश हुई। मुजफ्फरपुर मोतिहारी सीतामढ़ी मधुबनी के कुछ इलाकों में बादल छाए हैं।
मौसम विभाग की रिपोर्ट में बताया गया है कि पूर्णिया और आसपास के इलाकों में अगले 24 से 48 घंटे के बीच बारिश होगी इस दौरान वज्रपात और मेघ गर्जन की भी संभावना जताई गई है। 19 जून से 22 जून तक सीमांचल के अररिया, किशनगंज, कटिहार दिलों में मानसून के सक्रिय रहने की संभावना जताई गई है। पूर्णिया के मौसम वैज्ञानिक राकेश कुमार ने बताया कि अगले तीन-चार दिन मॉनसून के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण हैं।
किशनगंज जिले में मौसम रविवार को मौसम कुल हो गया।सुबह से ही आसामान में हल्के बादल छाये रहे। पूरबा हवा चलती रही। जिससे मौसम में ठंडापन आ गया। मौसम विभाग द्वारा रविवार को जारी बुलेटिन में कहा गया है कि दक्षिण पश्चिम मानसून के कारण अगले 24 घंटे में राज्य के कुछ भागों में मानसून के अग्रसर होने की अनुकूल स्थिति है। राज्य में 21 जून से अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा होने की संभावना है।
मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है कि किशनगंज, अररिया, मधुबनी, कटिहार, मुंगेर, जमुई, लखीसराय और मुजफ्फरपुर जिले के भागों में मेघगर्जन एवं वज्रपात के साथ कुछ स्थानों पर बहुत हल्की से हल्की स्तर की वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग ने किसानों से सावधान रहने की अपील की है। जन सामान्य से भी सजग रहने की अपील की गई है।
मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटें के अंदर सारण और नालंदा जिलों में तेज हवाओं के लोगों से बारिश होने की संभावना जताई है। साथ ही इन जिलों में वज्रपात होने का भी अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वे सतर्क और सावधान रहें। सुरक्षित स्थानों पर शरण लें। इसके अलावा पेड़ के नीचे नहीं जाने की सलाह दी है। साथ ही बिजली के खंभों से दूर रहने के लिए भी कहा गया है। किसान अपने खेतों में ना जाएं और मौसम के सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।