बिहार: योग करते हुए केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की बिगड़ी तबीयत, जाएंगे दिल्ली AIIMS
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की तबियत बिगड़ गई. योग करने के दौरान तबियत बिगड़ने के दौरान उनके पीए ने उन्हें पकड़कर सोफे पर बैठाया.
बताया जा रहा है कि योग दिवस के मौके पर वे कोनहारा घाट पर आयोजित योग शिविर में पहुंचे थे. पशुपति कुमार पारस का कहना है कि गाड़ी के गड्ढ़े में पड़ जाने के चलते ये परेशानी हुई है. तबियत खराब होने के चलते वे योग नहीं कर पाए. अब दिल्ली में उनका इलाज कराया जाएगा.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनकी तबीयत पहले से खराब थी और पटना के डॉक्टर से उनका इलाज चल रहा था. उन्होंने कहा कि अब वो दिल्ली एम्स में अपनी जांच कराएंगे. उन्होंने कहा कि योग दिवस का इतना महत्वपूर्ण प्रोग्राम था, इसलिए वह चले आए थे. तबीयत बिगड़ने के बाद सहयोग से पशुपति कुमार पारस को मंच से उतारा गया और फिर वह वापस पटना चले गए.
बता दें कि हाजीपुर के कोनहारा घाट स्थित नेपाली छावनी मंदिर के पीछे विश्व योग दिवस के अवसर पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के अलावा वैशाली डीएम यशपाल मीणा सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे.