बिहार के सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, दो दिन पहले खाते में आएगी जून महीने की सैलरी
बिहार के सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। जून महीने की सैलरी दो दिन पहले ही कर्मचारियों के खाते में आ जाएगी। आगामी बकरीद पर्व को देखते हुए नीतीश सरकार ने यह फैसला लिया है। जून का महीना 30 तारीख को खत्म होगा, लेकिन कर्मचारियों के खाते में 28 को ही इस महीने का वेतन आ जाएगा। राज्य के पेंशनभोगियों को भी इसका लाभ मिलेगा। सरकार की ओर से इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया है। बता दें कि इस साल बकरीद का पर्व 29 जून को मनाया जाएगा।
राज्य सरकार की ओर से राजभवन, बिहार विधानसभा एवं पटना हाईकोर्ट के प्रधान सचिव, सभी एसीएस, प्रधान सचिव, सचिव, राजस्व विभाग समेत संबंधित विभागों को निर्देश पत्र जारी किया गया है। गुरुवार को बकरीद है और बुधवार को ही कर्मचारियों के खाते में सैलरी डाल दी जाएगी। पेंशनभोगियों के खाते में भी दो दिन पहले ही पेंशन का पैसा आ जाएगा। कर्मचारियों को अमूमन महीना खत्म होने के बाद वेतन मिलता है।
बीते अप्रैल महीने में भी ईद के चलते नीतीश सरकार ने 12 दिन पहले ही कर्मचारियों को सैलरी दे दी थी। अप्रैल महीने की 18 तारीख को कर्मचारियों के खाते में उस महीने का पैसा आ गया था। पिछले साल दिवाली के मौके पर भी राज्य सरकार ने 11 दिन पहले वेतन जारी किया था।