खेत में 11 हजार वोल्ट बिजली तार गिरा, करंट से धान रोप रही चार महिलाओं की मौत; नीतीश सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान
बिहार के पूर्णिया जिला अंतर्गत टीकापट्टी थाना क्षेत्र की गोरियर पूरब पंचायत स्थित चोरिया बहियार में मंगलवार को धान रोपनी कर रहीं महिलाओं के ऊपर बिजली का हाईटेंशन तार गिर गया। करंट लगने से चार महिला श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि दो महिलाओं की हालत गंभीर है। घटना से आक्रोशित लोगों ने सभी शव को रूपौल में थाना चौक पर रखकर जाम कर दिया। परिजन व ग्रामीण मुवाअजे के साथ-साथ बिजली विभाग पर केस दर्ज करने की मांग कर रहे थे। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्णिया में बिजली करंट लगने से चार महिलाओं की मौत पर दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने मृतक महिलाओं के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है।
घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रमेश कुमार, बीडीओ परशुराम सिंह, सीओ राजेश कुमार, टीकापट्टी, मोहनपुर ओपी ,भवानीपुर और रूपौली थाना की पुलिस अस्पताल पहुंची। समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया। अस्पताल में मृतकों के शव की कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया। बताया जाता है करंट लगते ही धान रोपनी में लगे मजदूरों में अफरातफरी और चीख-पुकार मच गयी। हो-हल्ला के बाद ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। सूचना मिलते ही एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायल महिलाओं को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल रूपौली लाया गया। अस्पताल में मौजूद डॉक्टर ने 4 महिलाओं को मृत घोषित कर दिया। वहीं दो महिलाओं का इलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा है।
जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद सीओ एवं एसडीओ को मौके पर भेजा गया। मृतक के परिजनों को चार लाख का मुआवजा बिजली विभाग देगा। यह राशि कल दे दी जाएगी। घटना के संबंध में प्रधान सचिव और बिजली निगम के एमडी से उनकी बात हुई है। यह घटना एक्सीडेंटल थी। ट्रिपिंग के कारण तार टूटा है। इसके बावजूद एहतियातन बिजली की तारों की जांच करायी जायेगी। आरडीएसएस स्कीम के तहत जुलाई माह से तारें भी बदली जाने वाली हैं।
मृतकों के नाम
1.मीना देवी (20), पति शत्रुघ्न महतो, नवगछिया टोला, गोरियर
2. रेणु देवी ( 40 वर्ष ), पति प्रमोद महतो, माल टोला, गोरियार
3.रमिता देवी (25), पति सुलेंद्र महतो, नवगछिया टोला, गोरियर
4.रानी देवी ( 25), पति दसाई महतो, माल टोला गोरियर शामिल हैं
घायलों के नाम
वही घायलों में गोरियर माल टोला की सुलेखा देवी (36) पति अनिल महतो और मुलेखा देवी ( 34) पति रविंद्र महतो शामिल है। दोनों खास बहन के साथ साथ जेठानी और देवरानी है।