समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWSPolitics

विपक्षी एकता का ब्लू प्रिंट लेकर 22 को पटना आ रही हैं ममता बनर्जी, लालू व नीतीश के साथ होगी खास मीटिंग

IMG 20221030 WA0023

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

विपक्षी दलों की 23 जून को पटना में होने वाली महा बैठक में देश के तमाम भाजपा विरोधी नेता शामिल होंगे. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस महा बैठक से एक दिन पहले ही पटना पहुंच रही हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 22 जून को पटना पहुंचेंगी. कहा जा रहा है कि ममता बनर्जी भीतरखाने में बड़ी रणनीति बना रही हैं. उनका एक दिन पहले पटना आना उसी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है.

विपक्षी एकता के लिए खास ब्लू प्रिंट लेकर आ रही हैं ममता

ममता के 22 जून को पटना आने के बाद राजद प्रमुख लालू प्रसाद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ अलग-अलग बैठक करेंगी. नीतीश कुमार और लालू यादव से अलग-अलग होनेवाली इन मुलाकातों में ममता बनर्जी कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के साथ रिश्तों की सहजता पर बात करेंगी.

IMG 20230522 WA0020

IMG 20230604 105636 460

साथ ही वाम दलों को लेकर असहजता की स्थिति पर भी लालू प्रसाद से उनकी बात हो सकती है. साथ ही कुछ ऐसी सीटें जहां दो या उससे अधिक दलों का दावा होगा, उसको लेकर भी उनकी नीतीश कुमार से बात होने की बात कही जा रही है. केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों पर चोट करने और प्रधानमंत्री पद दे चेहरे पर विपक्ष की ओर से पूछे जानेवाले सवालों का जबाव भी इन बैठकों में तलाशने की बात कही जा रही है.

IMG 20230606 WA0083

नीतीश और लालू के साथ रहे हैं मधुर रिश्ते  

ममता बनर्जी का नीतीश कुमार और लालू यादव के साथ लंबा सियासी संबंध रहा है. अलग-अलग समय केंद्र की सरकारों में दोनों के साथ काम कर चुकी हैं. ऐसे में दोनों नेताओं के साथ ममता के राजनीतिक संबंध काफी पुराने हैं. ममता बनर्जी के सुझाव पर ही नीतीश कुमार ने पटना में यह महा बैठक आयोजित की है. 23 जून को होनेवाली बैठक में ममता बनर्जी के साथ उनके धुर विरोधी केरल के मुख्यमंत्री पिनयारी विजयन शामिल हो सकते हैं. साथ ही वामपंथी दलों से सीताराम येचुरी, डी राजा के भी बैठक में आने की संभावना है.

Sanjivani Hospital New Flex 2023 Bittu G

IMG 20230324 WA0187 01

IMG 20230620 WA0060

IMG 20230416 WA0006 01

20201015 075150