बिहार बोर्ड: नि:शुल्क कोचिंग को तैयार हो रहा छात्रावास, चयन सूची 26 जून को
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
बिहार बोर्ड की नि:शुल्क कोचिंग में दाखिला लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए सभी तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। बांकीपुर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं के लिए और पटना कॉलेजिएट हाई स्कूल में छात्र के लिए आवास की व्यवस्था की जा रही है। छात्रावास में स्टडी रूम की सुविधा मिलेगी। हर विद्यार्थी को स्टडी टेबल और एक-एक कुर्सी।
टेबल लैंप के साथ पाठ्यक्रम की तमाम किताबें मिलेंगी। इसके अलावा पुस्तकालय रहेगा, जहां पर समसामायिक आधारित पत्रिका के साथ विज्ञान संबंधी सभी किताबें का इंतजाम किया जा रहा है। छात्र और छात्राओं के लिए कुछ इंडोर गेम की भी सुविधा दी जायेगी। कोचिंग में सभी छात्र ड्रेस कोड में जायेंगे, इसके लिए बोर्ड द्वारा यूनिफार्म की तैयारी की जा रही है।
बता दें कि पहली बार बिहार बोर्ड द्वारा मैट्रिक उत्तीर्ण मेधावी छात्र और छात्राओं के लिए नि:शुल्क कोचिंग दी जाएगी। इसके लिए बोर्ड ने उन छात्रों को आवेदन करने का मौका दिया है जिन्हें मैट्रिक परीक्षा में 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त हुए है।
90 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले लगभग दो हजार छात्र और छात्राओं ने आवेदन किया है। अब इनकी चयन सूची बिहार बोर्ड द्वारा 26 जून को बोर्ड वेबसाइट पर जारी की जाएगी। जिन छात्र-छात्रा का चयन होगा, उनका नामांकन भी इंटर में संबंधित स्कूल में लिया जाएगा। यानी छात्र का नामांकन पटना कॉलेजिएट हाई स्कूल और छात्रा का नामांकन बांकीपुर बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल में किया जाएगा। इससे पहले बोर्ड द्वारा कोचिंग के लिए शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया की जा रही है।