एसपी-थानेदार को नीतीश की चेतावनी- बिना बताये औचक ऑफिस-थाना चेक करूंगा, फील्ड में रहो, गश्त करो
राजधानी पटना में विशेष सुरक्षा दल भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार ने आला पुलिस अधिकारियों और थानेदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि वो घर में ना बैठें, फील्ड में रहें और गश्त करें साथ ही दफ्तर में भी समय दें। मैं कभी भी पुलिस थानों और दफ्तरों का निरीक्षण कर सकता हूं। और इस दौरान अगर अधिकारी गायब मिले तो फिर कार्रवाई करूंगा।
साथ ही नीतीश कुमार ने निर्देश दिया कि पुलिस विभाग में जितनी भी बहाली होनी है, उसे तेजी से पूरा किया जाए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने डीजीपी आरएस भट्टी की तारीफ भी की। उन्होने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि वो किसी भी अपराधी को छोड़ेंगे नहीं।
पुलिस विभाग को बड़ी सौगात
इस मौके पर सीएम नीतीश ने बिहार पुलिस को बड़ी सौगात दी। उन्होने 342 करोड़ की लागत से 174 नवनिर्मित थाना भवन और पुलिस भवनों का उद्घाटन किया और 684 करोड की लागत से बनने वाले 150 पुलिस भवनों का शिलान्यास भी किया। बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी हमला हमलावर रहती है। हाल ही में हुई बैंक डकैती के मामलों पर भी विपक्ष ने नीतीश सरकार को घेरा है। ऐसे में अब नीतीश कुमार भी एक्टिव मोड़ में नजर आए।
पुलिस अफसरों और थानेदारों की लगाई क्लास
कार्यक्रम के दौरान उन्होने पुलिस अधिकारियों की क्लास ली। और खासतौर से एसपी और थानेदारों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। और कहा कि सीनिय अधिकारी मोबाइल छोड़ फील्ड में भी निकला करें। मोबाइल का इस्तेमाल करें लेकिन फील्ड में पैदल और मोटरसाइकिल से गश्त करें। अगर किसी को हिरासत में लेते हैं। तो उसे अच्छे से रखिए। कुछ उसे खिलाइए भी, हमने जो सुझाव दिए है, उस पर अमल करिए।