पटना एयरपोर्ट पे विमान की आपात लैंडिंग, तकनीकी खराबी आने पर लिया यह फैसला, 77 यात्री सुरक्षित
बांग्लादेश से नेपाल के लिए उड़ा विमान अचानक पटना एयरपोर्ट पर शुक्रवार दोपहर उतरा तो लोग चौंक पड़े। विदेशी विमान पटना एयरपोर्ट पर नहीं आते हैं, इसलिए सनसनी स्वाभाविक थी। प्राथमिक जानकारी के अनुसार यह विमान ढाका से काठमांडू के लिए उड़ा था, लेकिन तकनीकी खामी की वजह से इसे पटना एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा।
एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने नजदीकी सुविधा पटना में देखते हुए इमरजेंसी में पटना उतारने की मंजूरी दी। तकनीकी खामी के कारण इस विमान ने पटना में लैंडिंग की है। दोपहर बाद पौने तीन बजे तक फॉल्ट को दूर नहीं किया जा सका है, जिसके कारण अभी यह विमान पटना में ही है। तकनीकी खामी का समय पर पता लग जाने और समय पर नजदीकी एयरपोर्ट पर उतार लिए जाने के कारण यात्रियों को कोई नुकसान नहीं हुआ।
विमान के अंदर ही बाकी सुविधाएं दी जा रही हैं
यात्रियों को पटना एयरपोर्ट पर उतारा नहीं गया है। उन्हें विमान के अंदर ही बाकी सुविधाएं दी जा रही हैं। यात्रियों को मैसेज दिया जा रहा है कि तकनीकी खामी दूर होने के बाद विमान काठमांडू के लिए उड़ने की तैयारी करेगा। तकनीकी टीम विमान के फॉल्ट की जांच कर रही है और देखा जा रहा है कि कोई बड़ी समस्या तो नहीं। BBC371 में सभी 77 यात्री सुरक्षित बैठे हुए हैं। डायवर्ट होकर दोपहर 12 बजकर 01 मिनट पर इस फ्लाइट को पटना एयरपोर्ट पर उतारा गया। विदेशी विमान होने के कारण ग्राउंड स्टाफ भी चौंक गए।
जांच में OK नहीं होने पर एयर इंडिया से जाएंगे यात्री
जानकारी बाहर देने से मना था, लेकिन एयरपोर्ट से बाहर निकल रहे लोगों को पता चला तो खबर बाहर आई। बाद में एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि सभी 77 यात्री विमान में सुरक्षित हैं। इन्हें एयर इंडिया की फ्लाइट से भेजा जा सकता है, हालांकि फिलहाल तकनीकी खामी को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। अगर जांच में यह ठीक पाया जाता है, तभी BBC371 को उड़ान भरने की इजाजत दी जाएगी। वरना, एयर इंडिया के विमान से यात्रियों को गंतव्य तक भेजा जाएगा।





