समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

अर्से बाद पॉलिटिक्स में फिर एक्टिव हुए लालू, राबड़ी आवास पर मंत्री, विधायक और MLC को खाने पर बुलाया

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (RJD President Lalu Prasad Yadav) ने बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) के सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड पर राजद विधायकों से मुलाकात की. लालू यादव ने सभी विधायकों को भोज भी दिया. लालू प्रसाद ने भोज के बहाने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024 ) की तैयारियों को लेकर भी विधायकों से बात की और अपनी ओर से कुछ खास टिप्स भी दिए.

राजद विधायक राहुल तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि लालू प्रसाद यादव से मुलाकात कर सभी विधायक बुलंद हैं. लालू प्रसाद यादव ने विधायकों को बताया कि विधायक सिर्फ पटना में न रहे बल्कि अपने अपने क्षेत्रों में रहे. बीजेपी को हराने के लिए विधायकों को अपने क्षेत्र में लोगों से जुड़कर रहना होगा. 2024 की लड़ाई महत्वपूर्ण है.

IMG 20220723 WA0098

अपनी किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू प्रसाद यादव लगभग 9 महीने के बाद पटना पहुंचे हैं. पटना पहुंचने के बाद राजद के तमाम विधायकों ने मुलाकात करने की बात कही थी, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से मुलाकात नहीं हो पाई थी. बुधवार को लालू ने सभी विधायकों को बुलाकर भोज कराया और लोकसभा चुनाव को लेकर राय भी ली.

new file page 0001 1

लालू अपनी पसंदीदा मछली को मानते हैं शुभ

लालू प्रसाद यादव ने मुलाकात करने पहुंचे सभी विधायकों को अपनी पसंदीदा मछली रोहू और चावल खिलाया. लालू यादव का सबसे पसंदीदा मछली रोहू है, जिसे बड़े चाव से खाते हैं, साथ ही इसे शुभ भी मानते हैं. कहीं निकलने से पहले मछली चावल खाना नहीं भूलते.

Samastipur Town Page Design 01

राजद नेता शिवानंद तिवारी ने बताया कि मछली चावल के साथ चिकन की भी व्यवस्था थी. भोज से पहले विधायकों ने सत्तू के साथ अचार का लुत्फ उठाया. लालू प्रसाद यादव ने विधायको को सत्तू के फायदे भी बताए. बहरहाल, इतने अर्से बाद लालू को एक बार फिर सियासी तौर पर एक्टिव देख राजद नेताओं में जोश आ गया है.

IMG 20230109 WA0007IMG 20230324 WA0187 01IMG 20230428 WA0067 01 0120x10 Hoarding 11.02.2023 01 scaledIMG 20230416 WA0006 01Post 193 scaled