समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार: ‘मेरी शादी है, 7 लाख में किडनी ले लो.,’ जिंदगी की जंग लड़ रही सुनीता को 7 महीने बाद मिली डोनर, लेकिन..

IMG 20221030 WA0004

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में भर्ती दोनों किडनी गवां चुकी सुनीता को सात माह बाद किडनी देने के लिए एक युवती पहुंची है. युवती ने किडनी सुनीता (Sunita Kidney)को देने के बदले उसकी कीमत सात लाख रुपये मांगी है. लेकिन डोनर की कहानी भी बेहद दर्द भरी है. जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे. बता दें कि सुनीता यूट्रस का ऑपरेशन कराने गयी थी लेकिन चोरी-छिपे उसकी दोनों किडनी निकालकर बेच दी गयी थी. अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ था.

शादी के लिए किडनी बेचने आई युवती

जिंदगी की जंग लड़ रही सुनीता के पति अकलू राम ने कहा कि किडनी डोनेट करने वाली युवती की उम्र महज 23 साल है. वह इसी जिले की रहने वाली है. युवती की आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं है और उसे शादी करनी है. ऐसे में वह अकलू के घर पहुंचकर किडनी डोनेट करने की बात कही है.

new file page 0001 1

सरकार से पैसे मांग रहा सुनीता का पति

सुनीता के पति अकलू ने कहा कि युवती अगर किडनी देना चाह रही है और कीमत मांग रही है तो सरकार सात लाख रुपये सुनीता की जान बचाने के लिए उसकी मदद करे. कहा कि उसके पास इतने पैसे नहीं हैं कि वह किडनी की कीमत दे सके. वह सरकार से ही पैसे की मांग के लिए पत्राचार करेंगे.

20230408 092815 0000 01

बिना किडनी कब तक सांसें चलेंगी- सुनीता के सवाल

इधर, एसकेएमसीएच में अब किडनी प्रत्यारोपण की आस छोड़ चुकी सुनीता डायलिसिस करने आये डॉक्टरों से पूछ रही है कि बिना किडनी कब तक सांसें चल सकती हैं. सुनीता के इस सवाल पर डॉक्टरों ने कहा कि धबराएं नहीं, आप ठीक हो जायेंगी. लेकिन स्वस्थ होने के लिये एक किडनी तो शरीर में जरूरी है.

परिजन किडनी देने को राजी नहीं

सुनीता के शरीर में सूजन बढ़ती जा रही है. सुनीता ने अपने माता पिता से भी कहा कि परिवार में एक भी लोग ऐसा नहीं कि एक किडनी हमें जीने के लिए दें. इधर, डॉक्टरों की टीम सुनीता के परिजनों से किडनी व्यवस्था करने की बात कह रहे हैं. लेकिन परिजन किडनी देने से साफ इनकार कर दिया है. परिजनों का कहना है कि सुनीता के परिवार में ऐसा कोई नहीं है, जो किडनी उसे दे सके.

IMG 20230324 WA0187 01

20x10 Hoarding 11.02.2023 01 scaled

IMG 20230314 WA0036 01

IMG 20230109 WA0007

IMG 20221203 WA0074 01

IMG 20230330 WA0004

Post 193 scaled

20201015 075150