समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

‘नीतीश बाबू आप PM थे, PM हैं और PM रहेंगे! P से पलटी, M से मार…’: RCP सिंह

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर उनके कभी सबसे खासमखास रहे आरसीपी सिंह ने गजब का हमला बोला है। आरसीपी सिंह ने एक लंबा चौड़ा ट्वीट किया है और नीतीश कुमार के PM उम्मीदवारी की परिभाषा भी बताई है। नीतीश कुमार पिछले दो दिन से दिल्ली में थे और विपक्षी गोलबंदी की मुहिम में लगे हुए थे। नीतीश के पटना लौटते ही आरसीपी ने अपनी सियासी तोप का मुंह खोल दिया। इस दौरान आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार पर तीखे हमले किए हैं। आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार को अवसरवादी करार दिया है और कहा है कि वो कुर्सीवाद के लिए कुछ भी कर सकते हैं। इस दौरान आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार की PM उम्मीदवारी पर भी तंज कसा है।

P से पलटी और M से मार, मतलब नीतीश कुमार- RCP सिंह

आरसीपी सिंह ने एक लंबा चौड़ा ट्वीट किया है। उन्होंने इसमें लिखा है कि ‘वैसे भी आप तो यही चाहते हैं कि आप PM बनें। आप PM थे, आप PM हैं एवं आप PM रहेंगे। हां, मैं सही कह रहा हूं। PM का मतलब समझिए। P-पलटी, M-मार… PM=पलटी मार आप तो समझ ही गए होंगे आपका भविष्य उज्ज्वल हो यही मेरी कामना है!’ इससे पहले आरसीपी सिंह ने कहा है कि ‘नीतीश जी आपका दिल्ली प्रवास व्यस्त रहा। कई दलों के नेताओं, उनके परिवार के सदस्यों से आपकी बड़ी ही स्नेहिल मुलाकात रही।प्रेस कांफ्रेंस भी हुआ, फोटो सेशन भी रहा। स्वाभाविक है जब इतना हुआ तो कुछ बातें भी अवश्य हुई होंगी। बातचीत के मध्य में विपक्षी एकता का मुद्दा रहा और इसका नेतृत्व कौन करेगा, इसपर अन्य दलों के नेता एवं आप खुद भी असहज दिखे। राजद के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की इच्छा है कि जितना शीघ्र हो आप PM पद के उम्मीदवार/ विपक्षी एकता के संयोजक या फिर और किसी नाम के बैनर के तहत बिहार से बाहर निकलें और मुख्यमंत्री की कुर्सी अपने उपमुख्यमंत्री को सौंप दें । आप क्या करेंगे वो आप ही जानते होंगे।’

IMG 20220723 WA0098

नीतीश को शक की नजरों से देखते हैं सभी नेता- RCP सिंह

आरसीपी सिंह यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे लिखा है कि ‘नीतीश बाबू आप मानें या ना मानें विभिन्न दलों के नेता एवं कार्यकर्ता आपको संशय की नजर से देखते हैं। आपकी साख समाप्त हो चुकी है और आपकी विश्वसनीयता बची ही नहीं। ऐसे में कोई दल कैसे आप पर विश्वास कर देश की बागडोर आपको दे सकता है ? नीतीश बाबू राजनीति में आप काफी अनुभवी हैं पर आप जानते ही हैं कि इस देश में 1977 से लेकर 1999 तक कुल 12 प्रधानमंत्री हुए। मतलब कि 22 वर्षों में 12 प्रधानमंत्री! आश्चर्य मत करिए इनमें भी सर्व श्री मोरारजी देसाई, चौधरी चरण सिंह ,वीपी सिंह ,देवेगौड़ा जी और गुजराल साहब का कार्यकाल कुल मिलाकर 6 वर्षों और 58 दिनों का रहा। इनमें सबसे छोटा कार्यकाल चौधरी चरण सिंह का 170 दिनों का तथा सबसे लंबा कार्यकाल मोरारजी देसाई जी का 2 वर्षों एवं 126 दिनों का रहा।

new file page 0001 1

नीतीश के हिसाब से एक पीएम तीन महीने तक कुर्सी पर- आरसीपी सिंह

RCP ने आगे कहा कि ‘आप लोग कहते हैं कि 20 दल एक साथ आएंगे मतलब कि 2024 के चुनाव में प्रधानमंत्री पद के विपक्षी दलों के कम से कम 20 उम्मीदवार प्रधानमंत्री बनने के लिए अपने मन में चाह रखेंगे। स्पष्ट है कि 5 वर्षों का कार्यकाल में 20 लोगों की प्रधानमंत्री की दावेदारी। समझ लीजिए कि एक प्रधानमंत्री का कार्यकाल करीब 3 महीने का होगा।इसका देश पर क्या प्रभाव पड़ेगा ? आज भारतवर्ष G20 का प्रेसिडेंट है। दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। लोग क्या कहेंगे, इसे समझिए नीतीश बाबू।

20230408 092815 0000 01

20x10 Hoarding 11.02.2023 01 scaledIMG 20221203 WA0074 01IMG 20230324 WA0187 01IMG 20230314 WA0036 01IMG 20230109 WA0007Post 193 scaled