‘बिहार में का बा’, ‘हमरा त लागत बा जंगलराज के आहट बा’.. रामनवमी हिंसा पर नेहा सिंह राठौर का तंज
‘का बा..’ फेम नेहा सिंह राठौर ‘यूपी में का बा’ के सीजन दो के बाद अब ‘बिहार में का बा’ (bihar me ka ba) सीजन दो भी सामने ले आई हैं. नेहा सिंह राठौर ने बुधवार रात को इसे अपलोड किया है. अपने ट्वीटर हैंडल से नेहा सिंह राठौर ने इसे जारी किया. सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही इस गाने को 167k से अधिक लोगों ने सिर्फ ट्वीटर पर देख लिया है.
रामनवमी शोभायात्रा की हिंसा का जिक्र
नेहा सिंह राठौर के द्वारा ट्वीटर पर अपलोड किए गए ‘बिहार में का बा’ सीजन-2 को शुक्रवार सुबह तक करीब डेढ़ हजार लोगों ने रिट्वीट कर लिया था. सीजन 2 में निशाने पर बिहार की सरकार है. हाल में ही रामनवमी शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा का भी जिक्र नेहा सिंह राठौर ने इस गाने में किया है और सरकार को निशाने पर लिया है.
बिहार में का बा..! (Season 2)#NehaSinghRathore #bhojpuri #video #viral #viralvideo #india pic.twitter.com/EksuGAO8DY
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) April 6, 2023
नेहा सिंह राठौर ने ‘बिहार में का बा’ सीजन दो में रामनवमी जुलूस में पत्थरबाजी का जिक्र करते हुए सरकार पर तंज कसा. वहीं नेहा सिंह को जंगलराज की भी आहट महसूस होने लगी है. जबकि रोजगार को भी मुद्दा बनाया और चुनाव के दौरान 10 लाख नौकरी की याद दिलाते हुए डिप्टी सीएम पर निशाना साधा.
नेहा सिंह राठौर के निशाने पर इस वीडियो में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अधिक दिख रहे हैं. लालू यादव के कार्यकाल का जिक्र भी नेहा सिंह राठौर ने ‘बिहार में का बा’ सीजन दो में किया है. व्यूअर्स इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक ट्वीटर यूजर ने यहां तक लिख दिया कि योगी जी का खौफ है जो यूपी से बिहार शिफ्ट हो गयीं.