समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

VIP चीफ मुकेश सहनी के बड़े बोल, कहा- जब लालू, मांझी और मायावती सीएम बन सकते हैं, तो निषाद का बेटा क्यों नहीं?

IMG 20221030 WA0004

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

बिहार के पूर्व मंत्री और वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होने कहा कि जब लालू, मांझी और मायावती सीएम बन सकते हैं तो निषाद का बेटा मुख्यमंत्री क्यों नहीं बन सकता। उन्होने कहा कि राज्य में निषाद का वोट बैंक 15 फीसदी है। और 2024 और 2025 का चुनाव मजबूती से लड़ेंगे।

मजबूती से लड़ेंगे 2024-25 का चुनाव

आरा के भोजपुर के कोईलवर प्रखंड में कायमनगर बिन्द टोली में आयोजित वीआईपी कार्यकर्ता मिलन समारोह के दौरान मुकेश सहनी ने कहा कि जिनकी नियत और नीति सही नहीं होगी उसकी पार्टी कमजोर होगी, लेकिन वीआईपी तेजी से मजबूत हुई है। वीआईपी ने कम समय में बड़ा मुकाम हासिल किया है। सहनी ने दावा करते हुए कहा कि राज्य में निषादों का 15 प्रतिशत वोट है। उन्होंने कहा कि 2024 और 2025 में होने वाले चुनाव में हम मजबूती से चुनाव लड़ेंगे और खोया साम्राज्य हासिल भी करेंगे।

new file page 0001 1

निषाद का बेटे क्यों नहीं बन सकता मुख्यमंत्री?

सहनी ने कहा कि यूपी में जब मायावती, बिहार में जीतन राम मांझी और लालू प्रसाद यादव मुख्यमंत्री बन सकते है तो निषाद का बेटा मुख्यमंत्री क्यों नहीं बन सकता। वीआईपी नौ साल के संघर्षों के बाद सरकार में शामिल हुई। लेकिन किसी के इशारे में नहीं चलने के कारण हमारे विधायक तोड़ लिए गए। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी लगातार मजबूत हो रही है। सहनी ने कहा कि सरकार और सिस्टम में रहकर ही अपने समाज का कल्याण और गरीबों का हक दिलवाया जा सकता है, इसलिए जरूरत है कि समाज के लोग एकजुट हों।

IMG 20230314 WA0036 01

बिहार में निषाद को नहीं मिल रहा आरक्षण

वीआईपी प्रमुख ने लोगों से बच्चों को पढ़ाने और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने की अपील करते हुए कहा कि हमारे पूर्वज अपने अधिकारों के प्रति जागरूक नहीं थे, जिस कारण बिहार में निषादों को अधिकार नहीं मिल सका है। उन्होंने कहा कि देश एक संविधान और एक कानून से चल रहा। लेकिन कई राज्यों में निषाद समाज को आरक्षण मिलता है लेकिन बिहार, झारखंड, यूपी में निषाद को आरक्षण नहीं मिल रहा।

IMG 20230301 WA0084 01

IMG 20230109 WA0007

1 840x760 1

20x10 Hoarding 11.02.2023 01 scaled

IMG 20221203 WA0074 01

Post 193 scaled

20201015 075150