यूट्यूबर मनीष कश्यप की गिरफ्तारी का विरोध, सड़क जाम; नीतीश-तेजस्वी मुर्दाबाद के लगे नारे
बिहार के चर्चित और विवादित यूट्यूबर मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के विरोध में उसके समर्थक सड़क पर उतर आए हैं। पूर्वी चंपारण में मनीष कश्यप के समर्थकों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया और चक्काजाम कर दिया। मोतिहारी के सुगौली में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने मनीष कश्यप पर हो रही कार्रवाई को गलत बताया। सड़क पर हंगामा कर रहे लोगों ने मनीष कश्यप अविलंब रिहा करने की मांग की।
सड़क पर उतरे युवाओं ने टायर जलाकर आगजनी की और आवगमन ठप करा दिया। काफी देर तक रोड जा रहने से सड़क पर गाड़ियों की कतार लग गई। प्रदर्शनकारियों ने कार्ड पर लिखकर दावा किया कि हम मनीष कश्यप के साथ हैं और उन्हें जेल से बाहर निकालेंगे। उनके साथ सरकार गलत व्यवहार कर रही है।
सड़क जाम कर रहे लोगों में बड़ी संख्या में युवक और किशोर उम्र के लड़के भी शामिल थे। हाथों में तख्ती लेकर सभी ने प्रदर्शन किया। तख्ती में नीतीश कुमार मुर्दाबाद, तेजस्वी यादव मुर्दाबाद और मनीष कश्यप जिंदाबाद जैसे नारे भी लिखे गए थे। लोगों ने मनीष कश्यप जिंदाबाद के नारे भी लगाए। इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी किया।
यूट्यूबर मनीष कश्यप पर तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के खिलाफ कथित हिंसा और मारपीट का फेक वीडियो बनाने और प्रसारित करने का आरोप है। शनिवार को पुलिस की दबिश के बाद आत्मसमर्पण कर दिया। 14 दिनों की न्यायिक हिरासत पर मनीष कश्यप को बिहार के सबसे बड़े बेउर जेल में रखा गया है। आर्थिक अपराध इकाई और तमिलनाडु पुलिस दोनों मनीष कश्यप का रिमांड ले रही है। कश्यप के खिलाफ इकोनामिक ऑफेंस यूनिट बिहार और तमिलनाडु पुलिस में केस दर्ज है।
बेतिया में भी मनीष कश्यप के खिलाफ सात एफ आई आर दर्ज हैं जिनमें से 5 में आरोप पत्र दाखिल हो चुका है। मनीष कश्यप ने पटना हाईकोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया। उसके बाद मनीष के पश्चिम चंपारण के मझौलिया स्थित पैतृक घर पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई।