समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

मदरसा की बाउंड्री पर मिट्टी में दबा मिला शिवलिंग, मौके पर पहुंचे डीएम-एसपी, जानें पूरा मामला

IMG 20221030 WA0004

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 16 पुरानी बाजार सूर्यगढ़ा में इमामबाड़ा के समीप मदरसा की जमीन पर घेराबंदी के क्रम में पेड़ काटने के दौरान जमीन के नीचे दबे शिवलिंग और नंदी की प्रतिमा बरामद हुई. शनिवार पूर्वाह्न करीब 11 बजे जैसे ही शिवलिंग के मिलने की सूचना आसपास के इलाकों में पहुंची, मौके पर भारी भीड़ जमा हो गयी.

सूचना के बाद सांप्रदायिक सद्भाव को कायम रखने के लिए डीएम अमरेंद्र कुमार, एसपी पंकज कुमार, एसडीएम संजय कुमार, एएसपी रौशन कुमार काफी संख्या में पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. करीबन पांच घंटे तक चले नाटकीय घटनाक्रम के बाद यह सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया शिवलिंग को यहां से निकालकर पास के किसी शिव मंदिर में रखा जायेगा और जमीन की मापी कर निर्णय लिया जायेगा.

new file page 0001 1

शिवलिंग की पूजा-अर्चना भी हो गयी शुरू

घटना के संबंध में पेट की कटाई कर रहे मजदूर सह सूर्यपुरा तिलक नगर निवासी गोरेलाल शर्मा ने बताया कि जब वह पेड़ काटने के लिए आसपास की मिट्टी हटा रहे थे तो मिट्टी के अंदर से शिवलिंग एवं नंदी की प्रतिमा बरामद हुई है. प्रतिमा बरामद होने की खबर फैलते ही काफी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. कुछ लोगों ने शिवलिंग की पूजा-अर्चना भी शुरू कर दी. इधर, मदरसे के लोगों का दावा है कि साजिश के तहत कुछ लोगों ने प्रतिमा को मिट्टी के अंदर छुपा दिया था. ताकि मदरसा की जमीन की घेराबंदी रोकी जा सके. बताया जाता है कि यहां जमीन विवाद रहा है. कुछ लोगों का दावा है कि जिस जमीन की घेराबंदी की जा रही है, वह जमीन सरकारी है.

1 840x760 1

होली के बाद होगी जमीन की नापी 

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डीएम और एसपी ने दोनों पक्षों की बात सुनी. मिट्टी में दबे शिवलिंग को देखा. डीएम की उपस्थिति में जब शिवलिंग को मिट्टी से निकाला गया और उसकी जांच की गयी तो वह पत्थर के बदले सीमेंट का निकला. इसके बाद स्थानीय लोगों की सहमति से उसे पास के किऊल नदी में प्रवाहित कर दिया गया.

इस संबंध में डीएम अमरेंद्र कुमार ने कहा कि जानकारी मिली कि मदरसा की जमीन पर बाउंड्री के दौरान मिट्टी में दबा शिवलिंग पाया गया है. कुछ लोगों का कहना है कि मदरसा की जमीन की मापी होनी चाहिए. सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने के लिए उक्त स्थान पर पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट की तैनाती की जायेगी तथा होली के बाद जमीन की मापी होगी.

IMG 20230109 WA0007

IMG 20221203 WA0074 01

20x10 Hoarding 11.02.2023 01 scaled

IMG 20230217 WA0086

Post 193 scaled

20201015 075150