समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

दरभंगा एयरपोर्ट के लिए बिहार सरकार ने दे दी 78 एकड़ जमीन, खर्च किए 342.43 करोड़ से अधिक रुपए

दरभंगा एयरपोर्ट पर आधुनिक सिविल एन्क्लेव के निर्माण, रनवे के विस्तार और नाइट लैंडिंग फेसिलिटी की स्थापना के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा राज्य सरकार से मांगी गई कुल 78 एकड़ भूमि में से शेष भूमि के अधिग्रहण की प्रक्रिया भी जिला प्रशासन द्वारा 28 फरवरी को पूर्ण कर ली गई है। दरभंगा एयरपोर्ट के लिए दो किस्तों में भूमि अधिग्रहण पर राज्य सरकार द्वारा कुल 342.43 करोड़ रुपए से अधिक राशि खर्च की गई है।

बिहार सरकार के जल संसाधन सह सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा ने दरभंगा एयरपोर्ट के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूर्ण होने पर खुशी जाहिर करते हुए इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि दरभंगा एयरपोर्ट पर नई सुविधाओं का निर्माण अब जल्द शुरू होगा। संजय कुमार झा ने बताया कि जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, दरभंगा ने दरभंगा सदर थानान्तर्गत वासुदेवपुर ग्राम में 52.65 एकड़ जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूर्ण करते हुए उसे एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को हस्तांतरित करने से संबंधित आवश्यक वैधानिक प्रक्रिया मंगलवार को शुरू कर दी है।

IMG 20220723 WA0098

इस भूमि के अधिग्रहण के लिए कुल 2 अरब 82 करोड़ 16 लाख 33 हजार 532 रुपए खर्च हुए हैं। दरभंगा एयरपोर्ट के विस्तार के लिए इससे पहले 24 एकड़ जमीन की मांग की गई थी, जिसके अधिग्रहण की प्रक्रिया अक्टूबर 2022 में पूर्ण करने के बाद उक्त जमीन एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को नि:शुल्क दे दी गई है। 24 एकड़ जमीन के अधिग्रहण पर 60 करोड़ 27 लाख 55 हजार 976 रुपये खर्च हुए थे। हालांकि, दरभंगा एयरपोर्ट की सफलता और यहां यात्रियों की लगातार बढ़ती संख्या के मद्देनजर एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा यहां सिविल एन्क्लेव के निर्माण एवं अन्य सुविधाओं के लिए 78 एकड़ भूमि की मांग की गई।

new file page 0001 1

संजय झा ने ज्योतिरादित्य एम सिंधिया से की थी मुलाकात

संजय कुमार झा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर 3 अक्टूबर 2022 को दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया से मुलाकात की थी और उनसे आग्रह किया था कि दरभंगा एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग फेसिलिटी, सिविल इन्क्लेव सहित विभिन्न नई सुविधाओं के लिए टेंडर प्रक्रिया एवं जरूरी तैयारियां जल्द शुरू कराएं, ताकि राज्य सरकार द्वारा अधिग्रहीत जमीन के हस्तांतरण के बाद निर्माण कार्य में किसी तरह का विलंब न हो। इससे पहले राज्य सरकार द्वारा दरभंगा एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन को स्टेट हाईवे 105 से जोड़ने के लिए 21 मीटर लंबा टू लेन आरसीसी पुल का निर्माण पूर्ण करा कर दरभंगा एयरपोर्ट के निदेशक को 22 जुलाई 2022 को हस्तगत करा दिया गया था, जिस पर यातायात चालू है।

20x10 Hoarding 11.02.2023 01 scaled

IMG 20230109 WA0007 1 840x760 1 IMG 20221203 WA0074 01 IMG 20230217 WA0086 Post 193 scaled