Bihar

राबड़ी के बाद आज लालू से पूछताछ कर सकती है सीबीआई, जॉब फॉर लैंड घोटाले में पटना के बाद दिल्ली में एक्शन

लैंड फॉर जॉब घोटाले में सोमवार को बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी से सीबीआई ने करीब 4 घंटे तक पूछताछ की। बंद कमरे में राबड़ी देवी ने सीबीआई के सवालों का सामना किया। और अब इस मामले में आज आरजेडी सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव से सीबीआई पूछताछ कर सकती है। जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले लालू को पूछताछ के लिए समन भेजा गया था। और अब उनके पूछताछ की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। लालू यादव फिलहाल दिल्ली में हैं। और हाल ही में सिंगापुर से किडनी ट्रांसप्लांट कराकर लौटे हैं।

राबड़ी देवी से करीब 4 घंटे चली पूछताछ

इसके पहले राबड़ी देवी को भी पूछताछ के लिए समन किया गया था जिसमें उन्होंने अपने आवास को चुना और टीम सोमवार को वहां पहुंची। बताया गया कि करीब चार घंटे तक पूर्व मुख्यमंत्री से पूछताछ की गई है। इस दौरान राबड़ी देवी के आवाज पर काफी हलचल रही। पूछताछ के विरोध में आरजेडी के कार्यकर्ता ने बाहर धरना भी दिया और जमकर बवाल मचाया।  नौकरी के बदले जमीन मामले को लेकर लालू परिवार घेरे में है। मई 2022 में सीबीआई की टीम ने छापेमारी की थी। आरजेडी के कई नेताओं के यहां भी रेड की गई थी।

बंद कमरे में हुई पूछताछ

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से पूछताछ के लिए सीबीआई की टीम सोमवार सुबह 10 बजे 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पर पहुंच गई। दो गाड़ियों पर बिहार और दिल्ली सीबीआई के नौ अधिकारी पहुंचे। आवास पर बंद कमरे में पूछताछ के दौरान सीबीआई की महिला डीआईजी, एसपी, आईओ रूपेश श्रीवास्तव व 2 अन्य सदस्य मौजूद थे। कमरे के बाहर सीबीआई के चार सदस्य खड़े थे। इस दौरान दो बार राबड़ी कमरे के बाहर भी निकलीं।

जानकारी के मुताबिक पूछताछ में सीबीआई की टीम ने राबड़ी से जानना चाहा कि ग्रुप डी की नौकरी के लिए जिन लोगों से जमीन लेने का आरोप है, उनके बारे में कितना जानती हैं। जमीन कहां-कहां है? आदि। हालांकि, पूछताछ के बाद आवास से बाहर निकले सीबीआई के अधिकारियों ने कुछ बताने से इनकार कर दिया। पूछताछ के दौरान राजद विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह व राबड़ी देवी के दामाद शैलेश मौजूद थे। बीच- बीच में दो बार तेजप्रताप यादव भी पहुंचे। सूत्रों के अनुसार राबड़ी देवी जल्द पूछताछ की प्रक्रिया पूरी कर सदन की कार्रवाई में शामिल होने के लिए जाना चाहती थी, लेकिन सीबीआई की टीम हर पहलू पर बात करना चाहती थी।

पूछताछ के दौरान दोनों बेटे सत्र में पहुंचे 

सीबीआई टीम जब सुबह आवास पहुंची तब राबड़ी देवी के बड़े बेटे मंत्री तेज प्रताप यादव और छोटे बेटे बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी आवास पर मौजूद थे। बाद में दोनों बजट सत्र में भाग लेने विधानसभा पहुंच गए।

पूछताछ के बाद पहुंची विधानपरिषद पहुंची राबड़ी

राबड़ी आवास पर सीबीआई की कार्रवाई पांच घंटे तक चली। सुबह 10 बजे पहुंची सीबीआई की टीम अपराह्न करीब 3 बजे निकली। उसके बाद राबड़ी देवी भी बजट सत्र में भाग लेने विधान परिषद पहुंची। वहीं इससे पहले राबड़ी देवी के बेटे और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अब ये सिलसिला 2024 तक चलेगा। बिहार की जनता सब देख रही है। हमें केवल फंसाने की साजिश की जा रही है.

लालू-राबड़ी समेत 16 के खिलाफ हो चुकी है चार्जशीट

इस मामले में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी समेत 16 लोगों के खिलाफ सीबीआई ने चार्जशीट दायर कर दी है। लालू-राबड़ी के अलावा उनकी बेटी मीसा भारती को भी सीबीआई ने अभियुक्त बनाया है। रेलवे की तत्कालीन महाप्रबंधक सौम्या राघवन और तत्कालीन सीपीओ कमल दीप मनिराई के नाम भी चार्जशीट में शामिल हैं। हेमा यादव भी इस मामले में नामजद हैं। फिलहाल उनके खिलाफ चार्जशीट दायर नहीं की गई है। 18 मई 2022 को प्राथमिकी दर्ज हुई थी। लालू प्रसाद जब रेल मंत्री हुआ करते थे, उस वक्त जमीन के बदले नौकरी से जुड़ा हुआ ये मामला है।

Avinash Roy

Recent Posts

PM मोदी ने बताया कौन है उनका राजनीतिक वारिस, कई दिनों से छिड़ी थी बहस

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने उत्तराधिकारी को लेकर…

29 मिन ago

सारण में चुनावी रंजिश के बीच BJP और RJD कार्यकर्ताओं के बीच हिं’सक झड़प; फायरिंग में तीन को लगी गोली, एक की मौ’त

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  बिहार के सारण लोकसभा सीट पर सोमवार को…

4 घंटे ago

मनचले के छेड़खानी से तंग आकर किशोरी ने की थी आत्मह’त्या, मां ने दर्ज कराई प्राथमिकी

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर/कल्याणपुर :- समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र…

5 घंटे ago

अगले 5 दिनों तक भीषण गर्मी से रहेगी राहत, समस्तीपुर समेत 16 जिलों में हुई झमाझम बारिश, लुढ़का पारा

समस्तीपुर सहित प्रदेश में 26 मई तक प्रचंड गर्मी से राहत रहेगी। इस दौरान सूबे…

6 घंटे ago

बिहार: शराबी पिता ने किया गला घोंटकर बेटी का मर्डर, नमक डालकर बेडरूम में दफनाया फिर कब्र पर रात भर सोता रहा

बिहार के मोतिहारी जिले में रामगढ़वा थाना क्षेत्र के मुड़ला गांव के वार्ड नंबर 7…

7 घंटे ago

समस्तीपुर में तपिश के बीच हुई हल्की वर्षा ने मौसम सुहाना बनाया, फुहारो ने लीची की मिठास भी बढ़ाई

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- सोमवार को तपिश के बीच हुई…

14 घंटे ago