अमित शाह बोले- नीतीश के लिए बीजेपी के सारे दरवाजे बंद: हम CM बना रहे थे..वो PM बनना चाहते थे
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बगहा के वाल्मीकि नगर में 20 मिनट तक जनसभा को संबोधित किया। गृह मंत्री के निशाने पर नीतीश और लालू का जंगलराज रहा। उन्होंने 12 बार जंगलराज और 20 बार नीतीश का नाम लिया। मंच से कहा कि अब नीतीश के लिए भाजपा के सारे दरवाजे बंद हो गए हैं।
अमित शाह ने भाषण की शुरुआत में ही लोगों से पूछा कि जंगल राज से मुक्ति चाहिए या नहीं। अगर चाहिए तो 2024 में फिर से मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने का निश्चय कीजिए। जंगलराज से मुक्ति के लिए 2024 से भाजपा को जीताकर शुरुआत करिए।
अमित शाह का पूरा भाषण 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर था। उन्होंने केंद्र की बिहार में चल रही योजनाओं को गिनाया। वहीं, लोगों को लालू के जंगल राज वापसी से डराया।
तेजस्वी ने साधा था निशाना
शाह की सभा से पहले तेजस्वी यादव ने बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बिहार के इंटरनल सर्वे से बीजेपी को धक्का पहुंचा है। इन लोगों को सिर्फ चुनाव से ही लेना देना हैं। देश से कोई लेना देना नहीं है। देश के विकास से इन्हें कोई मतलब नहीं। उधर चीन लगातार देश में घुसता जा रहा और यह इधर रैली कर रहे हैं। इनकी मानसिकता बनती जा रही कि सबको कब्जा लेना है।
इससे पहले तेजस्वी ने पूछा- बजट में बिहार को क्यों ठगा
शाह के दौरे पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि अमित शाह आज यहां पर आ रहे हैं तो वो बताए कि उन्होंने बजट में बिहार क्यों ठगा और बजट से बिहार को क्या मिला? आपने सिर्फ ठगने का काम किया है। बिहार के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं। जनता मन बना चुकी है कि 2024 में इनको सबक सिखाएगी।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सभा स्थल पर लगे बैनर में राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे का फोटो नहीं हैं। वह वाल्मीकि नगर के सांसद रह चुके हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सांसद सतीश चंद्र दुबे पिछले एक महीने से लगातार लगे हुए थे।
शाम को पटना आएंगे
अमित शाह पटना एयरपोर्ट पर विशेष विमान से आए और हेलिकॉप्टर से बगहा पहुंचे। शाम को वह पटना आएंगे। यहां गुरुद्वारे में माथा टेकने के बाद वो बीजेपी नेताओं के साथ मीटिंग करेंगे।