नई पार्टी बनाते ही खुलकर नरेंद्र मोदी के पाले में आए उपेंद्र कुशवाहा, खुलकर कहा- 2024 में कोई चुनौती नहीं है

बिहार के सीएम नीतीश कुमार की जेडीयू छोड़कर रालोजद नाम से नई पार्टी बनाने वाले उपेंद्र कुशवाहा अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाले में आ गए हैं। कुशवाहा ने मंगलवार को कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी के सामने कोई चुनौती नहीं है। नीतीश की विपक्षी एकजुटता की मुहिम पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि विरोधी पार्टियों में कई पीएम पद के उम्मीदवार हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि जेडीयू के कई नेता उनके संपर्क में हैं। हालांकि, एनडीए में जाने के सवाल पर उन्होंने गोलमोल जवाब दिया।

उपेंद्र कुशवाहा ने करीब दो महीने तक बगावती तेवर दिखाने के बाद सोमवार को जेडीयू से नाता तोड़ दिया। पटना में अपने समर्थकों के साथ बैठक करने के बाद कुशवाहा ने राष्ट्रीय लोक जनता दल (रालोजद) नाम से नई पार्टी बनाने का ऐलान किया। जेडीयू छोड़ते वक्त वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पार्टी के अन्य नेताओं पर जमकर बरसे।

IMG 20220723 WA0098

मंगलवार को एक बार फिर उपेंद्र कुशवाहा मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान उन्होंने बीजेपी से अपनी नजदीकियां भी जाहिर कर दीं। कुशवाहा ने पीएम नरेंद्र मोदी की खुलकर तारीफ करते हुए कहा कि 2024 में उनके सामने कोई चुनौती नहीं हैं। विपक्ष में दर्जनभर पीएम उम्मीदवार हैं। कुशवाहा ने जेडीयू को खाली मकान की तरह बताया और कहा कि इस दल के कई नेता उनके संपर्क में हैं। एनडीए में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे फिलहाल अपनी पार्टी को खड़ा करने का काम कर रहे हैं।

new file page 0001 1

2024 में नीतीश-तेजस्वी का खेल बिगाड़ेंगे कुशवाहा?

उपेंद्र कुशवाहा का 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए के साथ जाना तय माना जा रहा है। वे रालोजद को एनडीए में शामिल करके बिहार की कुछ सीटों पर अपनी पार्टी के उम्मीदवार उतार सकते हैं। उपेंद्र कुशवाहा कुर्मी और कोइरी वोटरों की राजनीति करते हैं, जिन्हें लव-कुश फैक्टर माना जाता है। यह बिहार की राजनीति में अहम है। कुशवाहा के एनडीए में आने से बीजेपी को इसका फायदा पहुंचेगा। कुशवाहा के जरिए बीजेपी 2024 में नीतीश और तेजस्वी का खेल बिगाड़ सकती है।

IMG 20230217 WA0086

IMG 20230109 WA00071 840x760 1IMG 20221203 WA0074 0120x10 Hoarding 11.02.2023 01 scaledPost 193 scaled

Leave a Reply

Your email address will not be published.