DG मैडम से गालियां सुन रहा हूं….मन आज द्रवित है:बिहार के सीनियर IPS विकास वैभव ने देर रात ट्वीट किया; फिर डिलीट कर दिया
गुरुवार का सूर्योदय होने से पहले बिहार के चर्चित IPS अधिकारी IG विकास वैभव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उन्हें होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज की कमांडेंट जनरल और DG लगातार प्रताड़ित कर रही हैं। लगातार ‘बिहारी’ कहकर गालियां देती हैं। मां-बहन की गालियां दे रही हैं।
DG मैडम के मुख से गालियां ही सुन रहा हूं, परंतु यात्री मन आज वास्तव में द्रवित है….. यह ट्वीट किया है, बिहार के सीनियर आईपीएस ऑफिसर विकास वैभव ने। विकास वैभव इन दिनों आईजी होमगार्ड और फायर सर्विसेज के दायित्व में हैं। उन्होंने बुधवार देर रात 1:43 बजे पर एक ट्वीट किया। ट्वीट के बाद प्रशासनिक महकमा, राजनैतिक महकमे में खलबली मच गई।
हालांकि, विकास वैभव ने इस ट्वीट को तुरंत ही डिलीट कर लिया था। बता दें कि बिहार होमगार्ड एंडफायर सर्विसेज की डीजी शोभा ओहोतकर हैं। वो बिहार डीजीपी बनने की रेस में थी लेकिन, अंतिम वक्त पर आरएस भट्टी बिहार डीजीपी बने थे।
मुझे वरीय डीजी मैडम ने एकांत में गाली दी
अपनी फेसबुक पर उन्होंने लिखा था मेरी पत्नी और माता को संबोधित करके मुझे वरीय डीजी मैडम ने एकांत में गाली दी। रिकॉर्डिंग कर सकता था और इसलिए मोबाइल साथ लाने के लिए मुझे मना किया गया। सच में दुखी हूं। संन्यास हेतु यात्री मन वास्तव में आशान्वित है। परंतु “किंकर्तव्य विमूढ़” नहीं होना चाहता हूं। भयानक रूप से द्रवित हूं। सब माया है। ऐसे अपमान के लिए सर्वशक्तिमान से प्रार्थनारत हूं।
अगले पोस्ट में विकास वैभव ने लिखा है कि सबसे अधिक दुख तब हुआ जब नौवीं कक्षा की अनुभूति के पश्चात पुनः बिहारी बोलकर इसलिए गाली दिया गया क्योंकि उनका मानना है कि बिहार के मुख्यमंत्री ने उन्हें डीजी के लिए योग्य नहीं माना और नहीं चुना और चुकी डीजी बनने के लिए उनके द्वारा होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज के लिए कार्य किया जा रहा था। परंतु निराशा में भी ऐसी पराकाष्ठा हुई कि वचनों पर ही नियंत्रण नहीं रहा। सच में द्रवित हूं। महाराष्ट्र के अनेक महापुरुष मेरे आदर्श हैं छत्रपति शिवाजी तथा स्वतंत्र वीर प्रेरणा है। यात्रीमन गतिमान है….। ओम।
कौन हैं आईपीएस विकास वैभव?:
आपको बता दें कि तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी विकास वैभव होमगार्ड फायर सर्विस के आईजी के पहले बिहार सरकार के गृह विभाग के विशेष सचिव के पद पर तैनात थे। इसके पहले वह पटना के एसएसपी रहते हुए उन्होंने अनंत सिंह जैसे बाहुबली नेता को गिरफ्तार किया था। वह एनआईए जैसे केंद्रीय जांच एजेंसी में भी अपने दायित्व का निर्वहन कर चुके हैं। बिहार पुलिस में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के साथ-साथ गरीब और असहाय युवाओं को शिक्षा मिल सके, इसको लेकर वह इन दिनों ‘इंस्पायर बिहार’ नाम से एक मुहिम भी चला रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी वह काफी एक्टिव रहते हैं।