हिंदी-संस्कृत का ज्ञान देने वाले अपने बच्चों को अंग्रेजी स्कूल में पढ़ाते हैं; हिंदू, राम, गाय को लेकर BJP-RSS पर बरसे तेजस्वी
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीजेपी और आरएसएस पर हमला बोला है। तेजस्वी ने कहा कि जो लोग हमारे बच्चे को हिंदी और संस्कृत पढ़ने का ज्ञान देते है, वे अपने बच्चों को अंग्रेजी स्कूल में पढ़ते हैं। हिन्दू, राम और गौ पर ज्ञान देने वालों से कोई सर्टिफिकेट नहीं चाहिए।
बुधवार को जगदेव प्रसाद की जयंती समारोह के दौरान तेजस्वी ने कहा कि संविधान विरोधी लोगों को 2024 में देश की गद्दी से उतारेंगे। तेजस्वी ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा और आरएसएस ने हिन्दू धर्म को सबसे ज्यादा बदनाम किया है। समाजवादी और क्षेत्रीय दलों को समाप्त करना चाहते हैं।
इसके अलावा तेजस्वी ने बताया कि जाति आधारित गणना की रिपोर्ट 3-4 महीने में सामने आ जायेगी। किसकी कितनी संख्या यह पता चलेगा। इसके आधार पर योजनाएं चलाई जाएंगी। साथ ही उन्होंने कहा कि 10 लाख सरकारी नौकरी देने के वादे को सरकार पूरा करेगी।