परिवारवाले कैंसल कर रहे थे शादी….450 KM बाइक चलाकर बिहार से वाराणसी पहुंचा दूल्हा, मंदिर में की शादी
प्यार के लिए भागलपुर का युवक बाइक से 450 KM दूर वाराणसी पहुंच गया। बाइक पर ही अपनी दुल्हनिया को लेकर आया। इस कहानी में अपने ही विलन थे। भागलपुर के नवल(27) की वाराणसी की मनीषा (24) के साथ एक साल पहले शादी तय हुई। पहले लड़के के घर किसी की मौत हुई फिर लड़की के घर। ऐसे करते-करते उनकी शादी की डेट टलती चली गई। आखिर में दोनों परिवारों ने इस रिश्ते को अशुभ मानकर शादी कैंसिल कर दी।
इस दौरान नवल और मनीषा फोन से बात करते रहे। दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। दोनों ने परिवार के खिलाफ जाकर शादी का फैसला किया। नवल भागलपुर से 450 किलोमीटर दूर बाइक से लड़की के पास पहुंचा और उसे भागलपुर ले आया, फिर दोनों ने शादी कर ली।
एक साल पहले दोनों की तय हुई थी शादी
भागलपुर के खंजरपुर निवासी बच्चू तांती के 27 वर्षीय पुत्र नवल किशोर की शादी वाराणसी के सरयुग प्रसाद की 24 वर्षीय पुत्री मनीषा से एक साल पहले शादी तय हुई थी, लेकिन जब शादी का समय नजदीक आया तो लड़की वालों के किसी सदस्य की मौत हो गई। शादी की तारीख आगे बढ़ाई गई। जब फिर दूसरी तारीख पर विवाह होना था तो लड़के के परिजन की मौत हो गई। इसकी वजह से फिर से शादी नहीं हो पाई।
दोनों ने एक दूसरे के साथ रहने का फैसला किया
एक साल से नवल किशोर और मनीषा एक दूसरे से मोबाइल और सोशल मीडिया पर बात करते रहे। परिवार में हो रहे समस्या के बावजूद एक दूसरे के साथ होने का फैसला किया। नवल भागलपुर स्थित अपने घर से मनीषा के घर वाराणसी अनोखे अंदाज में बाइक चलाकर पहुंच गए। वहां से शादी के जोड़े में मनीषा को बाइक पर बैठाकर जिले के खंजरपुर स्थित एक मंदिर पहुंच गया। जहां पर हिंदू रीति रिवाज से दोनों ने विवाह कर लिया। दोनों शादी के बाद काफी खुश हैं।
मनीषा ने बताया कि इन चीजों के बाद जब उसी लड़के से शादी की बात कही तो लड़के से पैसे मांगने को कहा जाने लगा। लड़की ने बताया कि हम नवल से प्यार करते हैं, कभी भी पैसा मांगना नहीं चाहती थी। इसलिए शादी नहीं हो रही थी।
दोनों पक्ष के परिवार वाले नाखुश
इस विवाह से लड़की पक्ष और लड़के पक्ष वाले दोनों नाखुश हैं। जबकि दोनों पति पत्नी एक दूसरे के साथ काफी खुश हैं। जोड़े ने बताया कि अगर परिवार वालों को आपत्ति है तो दोनों अलग ही रहेंगे।
लड़के ने सुरक्षा की लगाई गुहार
वहीं नवल ने बताया कि इस शादी के बाद ये भी भय है कि लड़की के परिवार वाले कुछ कर न दे। इसको लेकर लड़के ने बताया कि मुझे कुछ दिन सुरक्षा दी जाए। ताकि दोनों सही तरीके से अपनी जीवन बिता सके।