बिहार में निकली 155 सिविल जज पद पर भर्ती, 27 मार्च है आवेदन करने की अंतिम तारीख
बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी 32वीं न्यायिक सेवा परीक्षा 2023 के लिए आज 27 फरवरी 2023 से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। बीपीएससी 32वीं न्यायिक सेवा परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि बीपीएससी की इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 27 मार्च 2023 है। बीपीएससी की इस परीक्षा के जरिए कुल 155 रिक्तियों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है। बीपीएससी जूडिशियल सेवा परीक्षा 2023 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सलाह है कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने से पहले आवेदन योग्यता, आयु सीमा आदि की विस्तृत जानकारी के आयोग की वेबसाइट पर जारी पूरा परीक्षा नोटिफिकेशन जरूर ध्यान से पढ़ लें। बीपीएससी 32वीं जूडिशियल सेवा परीक्षा 2023 का नोटिफिकेशन 20 फरवरी 2023 को जारी किया गया था।
बीपीएससी जूडिशियल परीक्षा आवेदन की तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 27 फरवरी 2023
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 27 मार्च 2023
रिक्तियों की संख्या – 155 पद।
आयु सीमा – बीपीएससी जूडिशियल सेवा परीक्षा के लिए 22 से 35 वर्ष तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। हालांकि आरक्षित वर्ग और महिला अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा अधिकतम 40 वर्ष है।
आवेदन शुल्क : महिला अभ्यर्थियों के लिए 150 रुपए। सामान्य वर्ग, ओबीसी व अन्य अभ्यर्थियों के लिए 600 रुपए।
शैक्षिक योग्यता – अभ्यर्थी बार काउंसिल ऑफ इंडिया, नई दिल्ली, द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से विधि स्नातक अथवा समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण हो। अधिक जानकारी के लिए यहां दिया जा रहा भर्ती नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
परीक्षा पैटर्न:
इस भर्ती की परीक्षा दो चरणों में होगी। पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा होगी। प्रारंभिक परीक्षा में दो पेपर होंगे। पहला पेपर सामान्य ज्ञान का और दूसरा पेपर विधि का होगा। प्रारंभिक परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे। वहीं मुख्य परीक्षा व्याख्यात्मक होगी। परीक्षा पाठ्यक्रम के लिए नोटिफकेशन देखें।




