Bihar

बिहार: होली में अश्लील और जाति का महिमामंडन कर वाले भोजपुरी गाना बजाने को लेकर बिहार पुलिस की एडवाइजरी जारी

बिहार सरकार ने होली गीतों में बढ़ती अश्लीलता पर अंकुश लगाने के लिए इस बार महाशिवरात्रि और होली के दौरान सख्त निगरानी की व्यवस्था की है. भोजपुरी समाज की ओर से अश्लीलता के खिलाफ लगातार उठ रही आवाज के आलोक में भोजपुरी गाने को लेकर खास तौर पर बिहार पुलिस ने बड़ा आदेश पारित किया है. पुलिस मुख्यालय ने भोजपुरी क्षेत्र के सभी पुलिस अधीक्षकों को एडवाइजरी जारी किया है. यह एडवाइजरी बिहार पुलिस की विशेष शाखा की एसपी की तरफ से जारी की गयी है. इस एडवाइजरी में राज्य के सभी जिला पदाधिकारी और सभी एसएसपी और एसपी को सूचित किया गया है.

निरोधात्मक कार्रवाई आवश्यक

एडवाइजरी में कहा गया है कि हमारे समाज में पर्वों का विशेष महत्व होता है. इसको लेकर कई महीनों से तैयारियां शुरू कर दी जाती है. बिहार से बाहर रहने वाले लोग भी इन पर्वों के मौके का बेसब्री से इंतजार करते हैं. इन पर्वों में रंगों के साथ-साथ गानों का भी विशेष महत्व होता है. हाल के वर्षों में देखा गया है कि इन पर्वों पर अश्लील गानों का प्रचलन बढ़ा है. खासकर भोजपुरी गानों में इसकी शिकायत अधिक आ रही है.

इसमें कहा गया है कि, आगामी पर्व, त्यौहार जैसे महाशिवरात्रि, होली को देखते हुए इस तरह के अश्लील एवं विद्वेष फैलाने वाले गानों के विरुद्ध सतर्कता अपेक्षित है. इस तरह के गानों के विरुद्ध समाज में तीखी प्रतिक्रिया देखी जा रही है. ऐसे गानों तथा सोशल मीडिया पर अपलोड करने वालों के अवैधानिक, अमर्यादित, कृत्यों पर निरोधात्मक कार्रवाई आवश्यक है.

प्रवृत्ति संसीमित होने के बजाय और बढ़ रही

इस एडवाइजरी में कहा गया है कि कुछ गायकों ने अपने भोजपुरी गानों में अश्लील, दो अर्थी, जातिसूचक, महिला एवं अनुसूचित जाति की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले शब्दों का प्रयोग किया है. ऐसे गायक अपने गानों में किसी जाति का महिमामंडन करते हैं, तो किसी जाति को नीचा दिखाते हैं. ऐसे भोजपुरी गानों से सामाजिक सौहार्द बिगड़ने तथा जातियों के बीच विद्वेष फैलाने की संभावना प्रबल होती है. ऐसे गानों पर सख्ती से पाबंदी लगाने की जरुरत है.

इस एडवाइजरी में यह भी स्पष्ट किया गया है कि भोजपुर और सीवान जैसे भोजपुरी भाषी जिलों में ऐसे गानों के कारण 11 फरवरी को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए सतर्कता प्रतिवेदन भेजा गया था, लेकिन ऐसा देखा जा रहा है कि यह प्रवृत्ति संसीमित होने के बजाय और बढ़ रही हैं.

Avinash Roy

Recent Posts

कौन हैं IAS अफसर एस सिद्दार्थ, केके पाठक की छुट्टी में नीतीश ने दिया शिक्षा विभाग

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  KK Pathak IAS S Sidhharth: बिहार में शिक्षा…

28 मिन ago

लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री मोदी से नीतीश कुमार की पहली मुलाकात, शाह से भी मिलेंगे

लोकसभा चुनाव के संपन्न होने के बाद आज पहली बार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार…

1 घंटा ago

समस्तीपुर के बाईपास रोड में सड़क दुर्घटना के बाद हिंसा फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस ने की FIR दर्ज

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर: नगर थाना क्षेत्र के जितवारपुर बाइपास रोड…

4 घंटे ago

समस्तीपुर: नदी में निर्वस्त्र अवस्था में मिली महिला की सिर कटी ला’श, अब तक नहीं हुई पहचान

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े   समस्तीपुर/बिथान : समस्तीपुर जिले के बिथान थाना क्षेत्र…

4 घंटे ago

डाक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए समस्तीपुर के शैलेश को इंटरनेशनल आइकॉन अवार्ड से नवाजा गया

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर : डाक सेवा के क्षेत्र में देश…

5 घंटे ago

BPSC TRE-3: तीसरे चरण की शिक्षक बहाली परीक्षा 27 जून से संभव

तीसरे चरण की शिक्षक बहाली की परीक्षा 27 से संभव है। इस बाबत बिहार लोक…

6 घंटे ago