Bihar

सुधाकर सिंह पर होगी कार्रवाई?, तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, लालू यादव को भेजी रिपोर्ट

सीएम नीतीश कुमार पर विवादित बयान देने वाले पूर्व मंत्री व आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह पर गाज गिर सकती है. इस मामले पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने साफ कह दिया है कि पार्टी इस चीज को गंभीरता से देख रही है. उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव को पूरे मामले की रिपोर्ट भेज दी है. साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा है कि अगर कोई व्यक्ति महागठबंधन के नेता के खिलाफ बयानबाजी करता है इसका मतलब है वह भारतीय जनता पार्टी के नीति का समर्थन कर रहा है.

आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह के बयान पर संग्राम छिड़ने के बाद आज तेजस्वी यादव ने मीडिया के सामने सफाई दी. तेजस्वी ने साफ कह दिया कि एक बात स्पष्ट हो जाना चाहिए. महागठबंधन का नेतृत्व नीतीश कुमार कर रहे हैं. नीतीश कुमार के खिलाफ अगर कोई टिप्पणी करता है तो ये साफ है कि वह भाजपा के एजेंडे पर काम कर रहा है. कोई नेता ऐसी टिपण्णी करता है तो वह भाजपा की नीतियों का समर्थन करता है. इसमें कोई शक नहीं होना चाहिए.

तेजस्वी यादव ने कहा कि दिल्ली में राजद का अधिवेशन हुआ था, उसमें ये प्रस्ताव पारित किया गया था कि महागठबंधन या उसके नेतृत्व पर राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव या मेरे अलावा कोई टिप्पणी नहीं करेगा. इसके बावजूद अगर किसी ने नीतीश कुमार के खिलाफ टिप्पणी की है तो उसे राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू जी के संज्ञान में लाया गया है. लालू यादव बीमार होते हुए भी गंभीरता से इस चीज को देख रहे हैं. पार्टी इसको गंभीरता से ले रही है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि राजद नेतृत्व सुधाकर सिंह की बयानबाजी को गंभीरता से देख रहा है. हमने तो साफ कर दिया है कि कोई नीतीश कुमार के खिलाफ बयान देता है तो वह बीजेपी की नीतियों का समर्थन कर रहा है. तेजस्वी ने कहा कि भाजपा डरी हुई है. भाजपा के बड़े मोहरे हैं और वह क्या-क्या कर सकती है ये सबको पता है. तेजस्वी ने अपने ही विधायक को बीजेपी का एजेंट करार दिया.

इससे पहले आरजेडी और जदयू में चल रही बयानबाजी के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उनके बयान को वे नोटिस नहीं लेते. उनपर कार्रवाई को लेकर आरजेडी को सोचना होगा. यानी सीएम नीतीश ने सुधाकर सिंह के मामले को लेकर गेंद तेजस्वी यादव के पाले में डाल दिया. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि उनके बयान को वे नोटिस नहीं लेते. उनपर कार्रवाई को लेकर आरजेडी को सोचना होगा. सीएम ने कहा कि कोई क्या बोलता है यह तो वही लोग बताएंगे ना. यह तो इंटरनल पार्टियों का मामला है.

बता दें कि नए साल की शुरूआत में ही महागठबंधन में घमासान शुरू हो गया है. नेताओं के बीच वार-पलटवार का दौर जारी है. जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने आरजेडी विधायक और पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के बहाने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को चेतावनी दी थी. जिसके बाद सुधाकर सिंह ने पलटवार किया. फिर इसके जवाब में उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार हमारे नेता हैं और उन्हें कोई गाली दे यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Avinash Roy

Recent Posts

समस्तीपुर स्टेशन से खुलते ही राजधानी एक्सप्रेस पर असामाजिक तत्वों ने किया पथराव, B-5 कोच का शीशा टूटा

समस्तीपुर : समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड पर शुक्रवार की शाम राजधानी एक्सप्रेस को असामाजिक तत्वों ने…

20 मिनट ago

BREAKING : समस्तीपुर में बदमाशों ने युवक को गोली मार किया जख्मी, सदर अस्पताल में भर्ती

समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकनूर में बांध के पास शुक्रवार की देर शाम…

54 मिनट ago

सावधान! समस्तीपुर के पड़ोसी जिले दरभंगा में बर्ड फ्लू की पुष्टि, एक साथ 10 हजार कौआ की मौत; JCB से गढ्ढा खोदकर दफनाया

बिहार के दरभंगा में कौआ की मौत के बाद पशुपालन विभाग ने बर्ड फ्लू की…

3 घंटे ago

समस्तीपुर में बूढ़ी गंडक नदी से महिला का बंधा शव बरामद, पत्थरों से बांधकर ह’त्या के बाद नदी में फेंका

समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चकनूर रहमतपुर गांव के समीप शुक्रवार को बूढ़ी गंडक…

3 घंटे ago

बिहार में चलेंगी ठंडी हवाएं, 31 जनवरी को बदलेगा मौसम, IMD ने जारी किया अलर्ट

बिहार में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. कल यानी 31 जनवरी को…

5 घंटे ago

‘सिर पर कफन बांधकर चलता हूं’, भूमाफियाओं को डिप्टी CM विजय सिन्हा की सीधी चेतावनी

बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा इन…

7 घंटे ago