समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

गणतंत्र दिवस के अवसर पर परफेक्शन आईएएस द्वारा गुरूकुलम ब्रांच में झंडात्तोलन किया गया

गणतंत्र दिवस के अवसर पर परफेक्शन आईएएस द्वारा गुरूकुलम ब्रांच में झंडात्तोलन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. सुनिल कुमार ने विधिवत रूप से कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्होने झंडात्तोलन के बाद सभा को संबोधित करते हुआ कहा कि आज गणतंत्र दिवस का पावन दिन है। आज देश के हर वर्ग और हर प्रांत में इसे काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। आज युवाओं में देशप्रेम की भावना को बढ़ाने की जरूरत है, साथ-साथ युवाओं को देशहित में काम करने की जरूरत है ताकि देश का विकास हो सके।

IMG 20230123 WA0094 01

वहीं इस अवसर पर संस्था के निदेशक चंदन प्रिय ने संबोधित करते हुआ कहा कि गणतंत्र दिवस आज हम सभी मना रहे है। इसी के साथ हम हर भारतीयों को हमेशा आजादी का महत्व समझना चाहिये। कितने वीर शहीदों के बलिदान के बाद अपना भारत देश आजाद हुआ और उसके बाद 26 जनवरी 1950 को देश गणतंत्र हुआ और अपना संविधान लागू हुआ।

वहीं दुसरी और संस्था के प्रबंध निदेशक रौशन प्रिय ने कहा कि हम सब युवा जब देश के हर हिस्से में देश की उन्नति के लिये अपना योगदान देंगे तभी देश विकसित और सफल होगा और तब ही स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा जो विकसित देश की परिकल्पना की गई थी वह सफल होगी। साथ ही हमें समझना चाहिये, आपके द्वारा देश के लिये रचनात्मक और सकारात्मक कार्य हो, ताकि देश का हर युवा आर्थिक रूप से स्वतंत्र और आत्मनिर्भर बने, तभी अपना देश विकसित और खुशहाल होगा। इस अवसर पर के संस्था के फैकल्टी, अधिकारी, समेत कर्मचारी मौजूद रहे।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150