समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

नीतीश कुमार के नेतृत्व में तेजी हुई औद्योगिक विकास की रफ्तार, इन पांच जिलों में बेहतर हुई अर्थव्यवस्था

IMG 20221030 WA0004

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

उद्योग विभाग ने मंगलवार को औद्योगिक विकास की रेटिंग जारी की है. इसमें टॉप फाइव में नालंदा,शेखपुरा, मुंगेर, समतस्तीपुर,लखीसराय और शिवहर आये हैं. रैंकिंग में पहले स्थान पर नालंदा रहा है. रेटिंग में सबसे अंतिम स्थान पर मधेपुरा रहा. दिसंबर माह की रेटिंग जारी करने से पहले उद्योग विभाग के सभी जिलों से आये महाप्रबंधकों के साथ विभाग के प्रधान सचिव संदीप पौंड्रिक ने मीटिंग की.

उद्योग विभाग के निदेशक पंकज दीक्षित और विशेष सचिव दिलीप कुमार भी मौजूद रहे. रेटिंग विभागीय की समीक्षा बैठक के बाद जारी की गयी. विभाग की तरफ से जारी आधिकारिक रेटिंग रिपोर्ट के मुताबिक टॉप फाइव में नालंदा को 100 अंकों में 59, शेखपुरा को 58, मुंगेर को 55, समस्तीपुर को 55 और लखीसराय और शिवहर को संयुक्त रूप से 54 अंक मिले.

new file page 0001 1

प्रगति के मूल्यांकन के आधार पर हुई रेटिंग

शिक्षा विभाग ने उद्योग विभाग से जुड़ी करीब पांच विशेष योजनाओं में प्रगति के आधार पर जिलों के बीच 100 नंबर की प्रतिस्पर्धा तय की है. प्रगति के मूल्यांकन के आधार पर रेटिंग की गयी है. रेटिंग में अंतिम पांच स्थान पाने वाले जिले जमुई, गया, सीतामढ़ी, कैमूर और मधेपुरा है. इन जिलों को क्रमश: 34, 33़ 38, 32.86 , 32 और 27 अंक दिये गये हैं. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक यह रेटिंग पांच प्रमुख योजनाओं में जिलों के प्रदर्शन से आंकी जाती है. यह दूसरी बार रैंक जारी की गयी है.

1080 x 608

नवंबर महीने से शुरू हुई रैंकिंग

इस तरह की रैंकिंग नवंबर माह से शुरू की गयी है. यह पांच योजनाएं प्राइम मिनिस्टर्स इम्पलॉयमेंट जनरेशन प्रोगाम (PMEGP), पीएम फार्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग एंटरप्राइजेज स्कीम (पीएम एफएमइ स्कीम ), मुख्यमंत्री उद्यमी योजना (एमएमयूवाय) , मिनिस्ट्री ऑफ माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज (एमएसएमइ) हैं. इसके अलावा इस रेटिंग में विभागीय बैठकों में उपस्थिती को भी शामिल किया गया है. विभाग के प्रधान सचिव संदीप पौंड्रिक के मुताबिक इस तरह की रैंकिग से जिलों के बीच सकारात्मक प्रतिस्पर्धा होगी. इससे योजनाओं में गति आयेगी.

IMG 20211012 WA0017

योजना का नाम – पहला स्थान पाने वाला जिला और उसके अंक
  • पीएमइजीपी- सीवान (19.31)
  • पीएमएफएमइ- नालंदा (20.11)
  • एमएमयूवाय- लखीसराय (14.78)
  • एमएसएमइ- पटना (6.86)
  • स्टार्ट अप – मधुबनी (9)

1 840x760 1

IMG 20230109 WA0007

IMG 20221203 WA0074 01

20x10 Hoarding 12.01.2023 scaled

IMG 20230115 WA0020 01

Post 193 scaled

20201015 075150