समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार: ईंट भट्टे में मजदूरी करने वाले संतोष को हाईकोर्ट के आदेश के बाद मिली सुरक्षा, हर वक्त तैनात रहेंगे बॉडीगार्ड

पटना हाई कोर्ट के निर्देश के बाद भागलपुर में ईंट-भट्टे में काम करने वाले मजदूर संतोष को सुरक्षा मुहैया कराया गया है. मजदूर संतोष ने खुद और परिवार की सुरक्षा को लेकर कोर्ट में न्याय की गुहार लगाया था. अब संतोष की सुरक्षा में हरवक्त एक बॉडीगार्ड तैनात रहेंगे. अपराधियों द्वारा बार-बार धमकी दिए जाने के बाद संतोष ने सुरक्षा के लिए कोर्ट में गुहार लगाई थी.

हाईकोर्ट ने मुहैया करवाया सुरक्षा:

बताया जाता है कि मजदूर संतोष की मां को गांव के कुछ लोगों ने डायन कहकर तंग किया करते थे. विरोध करने पर मारपीट भी करते थे. इससे परेशान होकर उसने थाने में दबंगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाया. जब इस बात की जानकारी दबंगों को लगी तो वे लोग केस उठाने को लेकर संतोष पर दबाव बनाने लगे. जब इसने केस उठाने से साफ इंकार कर दिया तो दबंगों ने संतोष के भाई की हत्या कर दी. जिसके बाद संतोष का पूरा परिवार डर गया और थाने में कार्रवाई करने की गुहार लगाई. जब उसकी थाना और डीएमपी ऑफिस में नहीं सुनी गई तो उसने पटना हाईकोर्ट का रूख किया. जहां कोर्ट ने संतोष को सुरक्षा मुहैया कराया है.

IMG 20220723 WA0098

“अक्सर हमारे कंधों पर वीआईपी की सुरक्षा का जिम्मा रहता है. आज पहली बाद आम जनता की सुरक्षा की जिम्मेवारी उन्हें सौंपी गई है. संतोष की सुरक्षा अब हमारा दायित्व है. जबतक में हूं, तबतक इनकी जान की गारंटी मेरे ऊपर है. यदि कोई गली चलेगी तो सबसे पहले मेरे सीने पर लगेगी.”– जीतेंद्र, संतोष की सुरक्षा में लगे जवान

new file page 0001 1

“संतोष और उनकी मां के गवाही के आधार पर आरोपी को सजा मिलेगी. आज से समय में डायन कहकर किसी को प्रताड़ित करना सही नहीं है. इतना ही नहीं महिला के बेटे की भी हत्या कर दी गई. बार-बार धमकी मिलने के बाद पिड़ित ने कोर्ट में सुरक्षा की गुहार लगाई थी. न्यायालय की पहल पर सुरक्षा दी गई है. इस तरह के फैसले से लोगों का न्यायपालिका के प्रति आस्था और विश्वास बढ़ेगी.”-शिवानंद भारती, एडवोकेट

IMG 20230115 WA0020 01

IMG 20221203 WA0074 01IMG 20230109 WA000720x10 Hoarding 12.01.2023 scaled1 840x760 1IMG 20211012 WA0017Post 193 scaled