समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

राम से शुरू बहस मंत्री की जाति तक पहुंची, बीजेपी बोली- ऐसे नाम चंद्रशेखर है, चुनाव में यादव

बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर के रामचरितमानस पर दिए गए विवादित बयान पर सियासी घमासान छिड़ गया है। साधू-संतों से लेकर तमाम सियासी दलों ने घेराबंदी कर दी है। राम से शुरू हुई बहस अब मंत्री जी की जाति तक पहुंच गई है। बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का एक वीडियो ट्वीट किया है। जिसमें शिक्षा मंत्री बता रहे हैं कि वो अपने नाम के आगे और पीछे कुछ नहीं लिखते सिर्फ चंद्रशेखर लिखते हैं। कई लोग उनकी जाति पूछते थे। जिस पर वो कहते थे कि जैसा प्रभु ने सुंदर बनाया है और जिस रूप में आप देखते हो वो कम है क्या।

इसी वीडियो को टैग कर बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद बिहार के शिक्षा मंत्री को घेरा है। और लिखा कि बिहार के शिक्षामंत्री महाबोगस ही नहीं महाझूठा आदमी हैं। आत्ममुग्धता भरा प्रवचन सुनिए, “सिर्फ चंद्रशेखर लिखते हैं, नाम के आगे-पीछे कुछ नहीं लिखते।” यानी जाति से ऊपर उठ गए है। चुनावी पर्चा में ‘यादव’ लिखकर वोट मांगते हैं। काम करो। बकवास बंद करो। छात्र- युवाओं को बेवकूफ मत बनाओ।

IMG 20221030 WA0004

निखिल आनंद ने ट्वीट में बिहार के शिक्षा मंत्री का जाति ना लिखने वाला वीडियो और चुनावी पर्चा भी टैग किया है। जिसमें चंद्रशेखर यादव लिखा हुआ है। बीजेपी का कहना है कि वोट मांगने के लिये यादव लिखते हैं और वैसे जाति से ऊपर उठ जाते हैं।

new file page 0001 1

आपको बता दें प्रो चंद्रशेखर ने रामचरित मानस को नफरत फैलाने वाला ग्रंथ बताया है। जिस पर बीजेपी भड़क गई है। बीजेपी ने इस बयान को निंदनीय बताते हुए हिंदू संप्रदाय से माफी मांगने को कहा है। दरअसल, बिहार के शिक्षा मंत्री बुधवार को नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान मनु स्मृति की चर्चा करते हुए कहा कि देश में कुछ विचार ऐसे चले हैं जो नफरत फैलाना चाहते हैं।

Picsart 23 01 11 12 27 33 081

IMG 20230109 WA0007IMG 20211012 WA00171 840x760 1IMG 20221130 WA0095Samastipur News Page Design 1 scaledIMG 20221203 WA0074 01Post 183