बिहारः एक्साइज सिपाही की मौत या हत्या? बूढ़ी गंडक नदी में शव मिला; शराब तस्करों को पकड़ने गई थी टीम
बिहार के मुजफ्फरपुर में सिपाही की मौत से कोहराम मच गया. जानकारी के मुताबिक, अवैध शराब की सूचना पर दरधा के दियारा इलाका में छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम की नाव बूढ़ी गंडक नदी में डूब गई, जिसमें जवान दीपक की मौत हो गई. जबकि, उत्पाद विभाग के अधिकारी एवं अन्य जवानों ने किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर निकले.
उत्पाद विभाग के जवान की मौत की सूचना मिलती ही जिला प्रशासन में हड़कंप मचा गया. मौके पर उत्पाद विभाग के साथ ही सिविल प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची. जवान के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. मृतक दीपक भागलपुर का रहने वाला था.
डीएसपी पूर्वी मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि बूढ़ी गंडक के किनारे वाले क्षेत्र में शराब के अवैध ठिकाने में रेड कंडक्ट की गई थी. रेड टीम के सिपाही के मुताबिक, सिपाही दीपक ने शराब कारोबारी को पकड़ लिया और उसे नाव में डाला. इसी बीच दोनों के बीच वहां हाथापाई शुरू हो गई. लड़ते-लड़ते नाव डूबने लगी और सिपाही दीपक नदी में जा गिरा. वहीं, शराब कारोबारी मौका पाकर साथियों संग वहां से फरार हो गया.
उधर, साथी को डूबता देख रेड टीम के अन्य जवानों ने उसे बचाने की कोशिश की. लेकिन वे उसे बचा नहीं पाए. वे भी पानी में गिर गए थे. लेकिन उन्होंने जैसे-तैसे करके अपनी जान बचाई. साथ ही पुलिस को सूचना दी गई. फिर देर रात 3 बजे दीपक का शव बरामद हुआ. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
वहीं, सिपाही की मौत से अन्य सिपाहियों में रोष व्याप्त है. वे लोग सिपाही के परिवार के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं.