समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार में 5G: पटना के बाद अब एयरटेल ने मुजफ्फरपुर, भागलपुर और बोधगया में सेवा दी

नवंबर अंत में बिहार की राजधानी पटना से 5जी की सुविधा शुरू करने वाले एयरटेल ने 13 जनवरी को इसका विस्तार राज्य के तीन और शहरों में कर दिया है। अब मुजफ्फरपुर, भागलपुर और बोधगया में एयरटेल 5G की सुविधा मिलने लगेगी। जिन मोबाइल डिवाइस में 5G की सुविधा है, उसमें सेटिंग्स का बदलाव कर 5G नेटवर्क की सुविधा ले जा सकेगी। फिलहाल 5G सुविधा लेने के लिए किसी अतिरिक्त शुल्क के भुगतान की जरूरत नहीं पड़ेगी। पोस्टपेड और प्रीपेड जिन भी ग्राहकों के पास 5G इनेबल्ड मोबाइल हैंडसेट होगा, वह इसकी सुविधा ले सकेंगे।

एयरटेल के बिहार, झारखंड और उड़ीसा के सीईओ अनुपम अरोड़ा ने कहा कि 4G से 20 से 30 गुना अधिक गति के साथ यह नेटवर्क ultra-fast सुविधा देगा। गेमिंग मल्टीपल चैट, इंस्टेंट फोटो अपलोड और एचडी वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए 5G वरदान साबित होगा।

IMG 20221030 WA0004

नए शहरों में कहां मिलेगा अभी यह नेटवर्क, जानें

मुजफ्फरपुर

मिठनपुरा, मोतीझील, ब्रह्मपुरा, जुरन छपरा, रामदयालु, एमआईटी, एसकेएमसीएच, चक्कर मैदान, बैरिया, सुतापट्टी, छाता चौक, गोबरशाही, खबरा
बोध गया

कालचक्र मैदान, महाबोधि मंदिर, पचहटी, रॉयल रेजिडेंसी, बोधगया अस्पताल, दोमुहान रोड

new file page 0001 1

भागलपुर

कचहरी चौक, खलीफाबाद चौक, सराय, एसएम कॉलेज, तिलकामांझी चौक, उर्दू बाजार, यूनिवर्सिटी रोड, नाथ

फोन में ऐसे एक्टिवेट करें एयरटेल 5G नेटवर्क

5जी इनेबल्ड मोबाइल हैंडसेट है तो 5G नेवटर्क एक्टिवेट करने के लिए सेटिंग्स में जाएं। मोबाइल नेटवर्क पर टैप करें और इंटरनेट के लिए सिम चुनें। पसंदीदा नेटवर्क प्रकार में 5G को सेट करना होगा। इतना करते ही आप एयरटेल 5G का इस्तेमाल कर सकते हैं।

IMG 20211012 WA0017

1 840x760 120x10 Hoarding 12.01.2023 scaledIMG 20221203 WA0074 01IMG 20221130 WA0095IMG 20230109 WA0007Picsart 23 01 11 12 27 33 081Post 183