मंत्री तेजप्रताप यादव की गाड़ी में स्कॉपियो चालक ने मारी टक्कर, नशे में धुत था ड्राइवर.. 2 लोग गिरफ्तार
वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्री तेजप्रताप यादव की गाड़ी में टक्कर उस वक्त लगी, जब वह देर रात आइजीआइएमएस में किसी काम से आए थे. मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंत्री तेजप्रताप की सरकारी गाड़ी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के सामने खड़ी थी. हालांकि मंत्री इमरजेंसी वार्ड से निकल ही रहे थे कि तब तक एक दूसरी गाड़ी रास्ते मे आकर खड़ी हो गयी. इस पर मंत्री के अंगरक्षकों ने उसे पीछे घुमाने के लिए बोला. यह सुनकर नशे में धुत चालक ने गाड़ी पीछे करने की बजाय उसे आगे की ओर तेजी से बढ़ा दिया और सामने खड़ी मंत्री के वाहन में टक्कर मार दी. मामला शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र का है.
तेजप्रताप यादव की गाड़ी में स्कॉर्पियो की टक्कर:
मंत्री की गाड़ी में टक्कर मारने के बाद आसपास के लोग वहां जमा हो गए और टक्कर मारने वाले स्कार्पियो कार चालक और उस पर सवार एक अन्य व्यक्ति को पकड़ लिया. लोगों ने दोनो की जमकर धुनाई भी की. बाद में आरोपी चालक और एक अन्य व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया. थाने में ब्रेथ एनालाइजर से जांच करने पर स्कॉर्पियो चालक के शराब पीने की पुष्टि हुई है.
शराब के नशे में था चालक:
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी विधि व्यवस्था संजय कुमार और थानेदार रामशंकर सिंह ने मौके पर पहुंचकर देर रात छानबीन की. डीएसपी ने बताया कि चालक समेत दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने मंत्री की गाड़ी को टक्कर मारने वाली गाड़ी को जब्त कर लिया है. देर रात गाड़ी की तलाशी ली गयी. घटना के बाबत चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही. टक्कर मारने वाली कार के चालक अजित ने पुलिस को बताया कि वह अपनी मां का इलाज करवाने आइजीआइएमएस आया था.
“हमें जानकारी मिली थी कि आइजीआइएमएस में मंत्री तेजप्रताप यादव की गाड़ी में किसी ने ट्क्कर मारी है. मौके पर पहुंचने के बाद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंत्री आइजीआइएमएस में किसी काम से आये थे. उनकी सरकारी गाड़ी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के सामने खड़ी थी. जहां नशे में धुत चालक ने गाड़ी में टक्कर मार दी. हालांकि आसपास के लोगों ने स्कार्पियो चालक और उस पर सवार एक अन्य व्यक्ति को पकड़ लिया. थाने में ब्रेथ एनालाइजर से जांच करने पर स्कॉर्पियो चालक शराब के नशे में मिला. गाड़ी को जब्त कर लिया गया है. साथ ही एफआईआर दर्ज की जा रही है”- संजय कुमार, डीएसपी (विधि व्यवस्था)






