पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कुढ़नी में बीजेपी को मिली जीत के बाद सीएम नीतीश कुमार से इस्तीफा मांगा है। मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार के महागठबंधन ने कुढनी में करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाये। सारे हथकंडे अपनाए गए, फिर भी वहां मतदाताओं ने भाजपा की जीत पक्की की।
गुरुवार को एक वीडियो जारी कर सुशील मोदी ने कहा कि कुढ़नी उपचुनाव में बीजेपी ने अंतत: जीत हासिल कर ली है। इससे पहले हम गोपालगंज में भी जीते थे। लालू जी के नाम का भी उपयोग किया गया। उनके किडनी ट्रांसप्लांट को भी मुद्दा बनाकर इमोशनल कार्ड खेला गया। मुख्यमंत्री ने कई सभाएं की और उनके लिए कुढ़नी उपचुनाव प्रतिष्ठा का प्रश्न था। उसके बावजूद कुढ़नी में वो हार गए। मुख्यमंत्री जी, जिस तरह से आपने 2014 में लोकसभा चुनाव के बाद जब केवल दो सीट आई थी तो आपने इस्तीफा दे दिया था, कुढ़नी उपचुनाव में करारी हार के बाद आपको इस्तीफा दे देना चाहिए।
सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि आपका जो वोट है, अब आप उसके मालिक नहीं हैं, जो अति पिछड़ा वोट था, वो भाजपा की ओर खिसक चुका है। मोदी ने कहा कि आप लोगों ने जो चाल चली थी कि मुकेश सहनी को खड़ा कराकर जो सहनी और भूमिहार वोट में हम काट पैदा करें, उसमें आपको सफलता नहीं मिली है। मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार के जो सारे हथकंडे थे, वो फेल कर गए। उन्होंने कहा कि कुढ़नी की जनता को मैं इस जीत के लिए बधाई देता हूं।
समस्तीपुर : समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड पर शुक्रवार की शाम राजधानी एक्सप्रेस को असामाजिक तत्वों ने…
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकनूर में बांध के पास शुक्रवार की देर शाम…
बिहार के दरभंगा में कौआ की मौत के बाद पशुपालन विभाग ने बर्ड फ्लू की…
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चकनूर रहमतपुर गांव के समीप शुक्रवार को बूढ़ी गंडक…
बिहार में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. कल यानी 31 जनवरी को…
बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा इन…