समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

“रिजर्वेशन पर नौकरी में आए थे क्या” : पटना हाईकोर्ट के जज ने अधिकारी से पूछा, वायरल हो रहा वीडियो

पटना हाई कोर्ट के एक जज ने आरक्षण का मजाक उड़ाते हुए अपनी टिप्पणी से विवाद खड़ा कर दिया है. जस्टिस संदीप कुमार की बेंच की 23 नवंबर को हुई कार्यवाही की लाइव-स्ट्रीम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बिहार सरकार के एक जिला भूमि अधिग्रहण अधिकारी अरविंद कुमार भारती से पटना हाई कोर्ट के एक जज सवाल कर रहे हैं. अदालत ने उनसे यह बताने के लिए पेश होने को कहा था कि पार्टिशन का मुकदमा लंबित होने के दौरान उन्होंने एक पक्ष को भूमि अधिग्रहण मुआवजा कैसे जारी किया.

लीगल न्यूज वेबसाइट ‘लाइव लॉ’ के मुताबिक, बातचीत के दौरान अदालत को सूचित किया गया कि अधिकारी को पहले विजिलेंस ट्रैप केस में निलंबन का सामना करना पड़ा था. जस्टिस कुमार ने पक्षकारों को अपना हलफनामा दाखिल करने के लिए समय देने के लिए मामले को स्थगित करने के बाद अधिकारी से हिंदी में पूछा, “भारती जी, आरक्षण पर आए नौकरी में क्या? (भारतीजी, आपको आरक्षण के माध्यम से नौकरी मिली?)”.

IMG 20220723 WA0098

अधिकारी ने हां में जवाब दिया. अधिकारी के कोर्ट रूम से चले जाने के बाद कोर्ट रूम में मौजूद कुछ वकील हंसने लगे. एक वकील ने टिप्पणी की, “अब तो हुजूर समझिएगा बात.”

IMG 20220728 WA0089

एक अन्य वकील ने कहा, “दो नौकरी के बराबर तो हो गया होगा (दो नौकरियों के लायक संपत्ति बनाई होगी)”. जज ने फिर अपना हाथ हिलाया और कहा “नहीं, नहीं, ये सब… कुछ नहीं होता इन लोगों का.. ये बेचारा पैसा जो कमाया होगा, खत्म कर दिया होगा.

जज की टिप्पणी पर कई वकीलों की हंसी छूट गई. इस बातचीत का वीडियो वायरल होने के बाद जज के आचरण की सोशल मीडिया में कड़ी आलोचना हुई.

JPCS3 01

IMG 20211012 WA00171 840x760 1IMG 20221203 WA0079 01IMG 20221130 WA0095IMG 20221203 WA0074 01IMG 20221117 WA0072Post 183