समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

सीवान जेल में पुलिसकर्मी कराते हैं मसाज: तास खेलते हैं कैदी, DM के निर्देश पर तीन निलंबित

सीवान जेल में पुलिसकर्मी का मसाज कराने और कैदियों का ताश खेलने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद सीवान डीएम अमित कुमार पांडेय ने मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए निर्देश जारी किया था, जिसके बाद जेल अधीक्षक संजीव कुमार ने तत्कालीन कार्रवाई करते हुए सुधीर कुमार सिंह सहायक अधीक्षक, कुसेन्द्र सिंह मुख्य उच्च कक्षपाल, पवन कुमार कक्षपाल को निलंबित कर दिया है, जबकि दो होमगार्ड का प्रतिनियुक्ति वापस लिया गया है।

गौरतलब हो कि जेल से यह वीडियो वायरल होने के बाद सीवान डीएम अमित कुमार पांडे ने मामले की जांच के लिए एक टीम गठित किया था। जांच टीम के आधार पर सीवान जेल अधीक्षक संजीव कुमार ने यह कार्रवाई की है।

IMG 20220723 WA0098

सीवान मंडल कारा का है वीडियो

वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सीवान जेल के अंदर कैदी ताश खेल रहे हैं और एक पुलिसकर्मी का मसाज करा रहा है। यह वीडियो सीवान मंडल कारा का कुछ दिन पहले का बताया जा रहा है। इधर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर एक दिन पहले रात्रि के समय वायरल हुआ था, जिसके बाद सीवान डीएम अमित कुमार पांडे ने मामले को गंभीरता बताते हुए जांच का निर्देश दिया था।

IMG 20220728 WA0089

किसने बनाई वीडियो ?

सबसे बड़ी सवाल यह उठ रहा है कि आखिर जेल के भीतर किसने मोबाइल से वीडियो बनाया, उसके बाद फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। इसके बारे में किसी को जानकारी नहीं है। बता दें कि जिला प्रशासन के द्वारा लगातार सर्च अभियान चलाकर जेल के भीतर कैदियों की तलाशी ली जाती है।

1 840x760 1

क्या कहते हैं जेल अधीक्षक

जेल अधीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद डीएम अमित कुमार पांडेय के निर्देश पर एडीएम, डीएसपी हेडक्वार्टर और वरीय उपसमाहर्ता के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। डीएम द्वारा गठित टीम ने 29 नवम्बर की रात और 30 नवंबर के दिन में जेल के अंदर जांच की। जांच के दौरान इन पांच कर्मियों को दोषी पाया गया और टीम ने अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंप दी। डीएम के निर्देश के बाद जेल अधीक्षक संजीव कुमार ने इन 5 कर्मियों पर कार्रवाई की है

JPCS3 01IMG 20211012 WA0017IMG 20221115 WA0005 01IMG 20221117 WA0072IMG 20221130 WA0095IMG 20221017 WA0000 01Post 183