समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

पटना DM की बड़ी कार्यवाई, फर्जी हलका कार्यालय चला रहा राजस्व कर्मचारी निलंबित

पटना के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने अवैध रुप से चलाए जा रहे एम कॉर्पोरेशन हल्का कार्यालय मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्व कर्मचारीसुनील रजक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. गौरतलब है कि 1 सप्ताह पहले ही जिलाधिकारी को बेली रोड दानापुर आर.पी.एस. मोड़ के पास बालाजी होम्स इमारत के तीसरा मंजिल पर एम कॉर्पोरेशन हल्का के अवैध हल्का कार्यालय संचालन करने की सूचना मिली थी.

देर रात पुलिस ने की छापेमारी:

जिलाधिकारी के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार सिंह ने देर रात करीब 3 बजे आरपीएस मोड़ के बालाजी होम्स के तीसरी मंजिल पर छापेमारी करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों की पहचान जगदीश ठाकुर के पुत्र पंकज कुमार और उमेश ठाकुर के रुप में हुई.

IMG 20221030 WA0023

बताया जा रहा है दोनों मिलकर अवैध रुप से एम कॉर्पोरेशन हल्का चला रहे थे. पुलिस ने मौके से शुद्धि पत्र, हल्का में संधारित दाखिल खारिज पंजी, खतियान और रजिस्टर 2 के दस्तावेज, जमाबंदी पंजी, दाखिल खारिज एवं परिमार्जन के आवेदन, अंचल कार्यालय का सील, 14500 रूपया नकद, लैपटॉप सहित हल्का से संबंधित अन्य सरकारी दस्तावेज बरामद किए.

IMG 20220728 WA0089

जिलाधिकारी ने राजस्व कर्मचारी को किया निलंबित:

इस मामले में जिलाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एम कॉर्पोरेशन के हल्का राजस्व कर्मचारी सुनील रजक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. साथ ही उनके विरुद्ध कठोर अनुशासन कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. वहीं छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके पर मौजूद चार कर्मचारियों से बयान लिया और उसे गवाह बनाया. जिसके बाद दलाल उमेश ठाकुर और पंकज ठाकुर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. अवैध ढंग से संचालित हल्का कार्यालय के भू-स्वामी मंटू कुमार के विरुद्ध भी गैर-कानूनी कार्य को संरक्षण देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरू कर दी गई है.

IMG 20221203 WA0079 01

IMG 20221203 WA0074 011 840x760 1IMG 20211012 WA0017JPCS3 01IMG 20221130 WA0095IMG 20221117 WA0072Post 183