समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

नीतीश सरकार का VIP ट्रीटमेंट! नया हेलिकॉप्टर और जेट इंजन विमान खरीदने की बिहार कैबिनेट से मंजूरी

IMG 20221030 WA0004

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

बिहार की नीतीश सरकार नया हेलिकॉप्टर और जेट इंजन विमान खरीदने जा रही है। मंगलवार को पटना में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया। जेट इंजन विमान का इस्तेमाल राज्य के वीआईपी गेस्ट यानी विशिष्ट और अति विशिष्ट अतिथियों के आने-जाने के लिए किया जाएगा। इसके लिए एक हाईलेवल कमिटी का भी गठन होगा। नीतीश कैबिनेट की बैठक में मंगलवार को कुल 7 एजेंडों पर मुहर लगाई गई।

नीतीश सरकार की ओर से मंगलवार को जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि सिविल विमानन निदेशालय के राजकीय वायुयान संगठन में अभी राज्य के लिए किंग एयर सी-90, वीटी ईबीजी विमान उपलब्ध है। इसके अलावा डॉफिन एसए 365एन, वीटी-ईएनयू हेलिकॉप्टर भी है, जिसे उड़ने योग्य बनाने की कोशिश की जा रही है।

IMG 20221225 WA0085

बिहार के सुदूर क्षेत्रों में स्थित रनवे की लंबाई कम होने और किसी भी हेलिपैड पर लैंड कराने योग्य एक हेलिकॉप्टर की जरूरत है। साथ ही राज्य से बाहर लंबी दूरी की यात्रा के लिए अभी सी-90 विमान की सीटिंग कैपिसिटी कम है और समय भी ज्यादा लगता है। इस वजह से राज्य सरकार बाहरी स्रोतों से जेट इंजन विमान की सेवा लेती है, जिसकी सीटिंग कैपिसिटी 10-2 है।

Banner 03 01

नया हेलिकॉप्टर और जेट इंजन विमान खरीदने के लिए हाई लेवल कमिटी बनेगी

बिहार सरकार अब एक नया हेलिकॉप्टर और जेट इंजन विमान खरीदने जा रही है। इसके लिए मुख्य सचिव के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय विशेष क्रय समिति का गठन किया जाएगा, जिसे नीतीश कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है। सरकार का कहना है कि नए हेलिकॉप्टर और विमान का इस्तेमाल प्रशासनिक कार्यों, कानून व्यवस्था, आपदा और आपात स्थिति में विशिष्ट और अति विशिष्ट व्यक्तियों के आने-जाने के लिए किया जाएगा।

JPCS3 01

1 840x760 1

IMG 20211012 WA0017

Samastipur News Page Design 1 scaled

IMG 20221203 WA0074 01

1080 x 608

IMG 20221203 WA0079 01

Post 183

20201015 075150