बिहार उपचुनाव: कुढ़नी में रोचक हुआ मुकाबला, जदयू-भाजपा में कांटे की टक्कर

कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है. अभी तक 17वें राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. 14वें राउंड में जेडीयू उम्मीदवार मनोज कुशवाहा 2184 वोटों से बीजेपी उम्मीदवार केदार प्रसाद गुप्ता से आगे चल रहे हैं. हालांकि वोटों का अंतर बहुत अधिक नहीं है. इससे पहले बीजेपी शुरुआती 10 राउंड में जेडीयू से आगे चल रही थी. लेकिन, अब जेडीयू ने बढ़त बना रखी है.

हालांकि कुढ़नी में जीत किसकी होगी यह स्थिति बहुत स्पष्ट नहीं हो पायी है. मतगणना कुल 23 राउंड में पूरी होनी है. ऐसे में अभी भी 6 राउंड बाकी है. इसलिए अभी रिजल्ट को लेकर कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगी. कुढ़नी चुनाव के मतगणना के दौरान लगातार आंकड़े बदल रहे हैं. पलड़ा कभी बीजेपी तो कभी जेडीयू की तरफ झुक रहा है.

IMG 20220723 WA0098

बता दें, कुढ़नी में पिछले चुनाव यानि की 2020 में भी कांटे का मुकाबला देखने को मिल था. कुढ़नी विधानसभा चुनाव में बीजेपी के द्वारा केदार गुप्ता को उम्मीदवार बनाए जाने के पीछे की मुख्य वजह उनका जनाधार माना जा रहा है. दरअसल, केदार गुप्ता 2020 के विधान सभा चुनाव में सिर्फ 712 वोट से राजद उम्मीदवार अनिल सहनी के हाथों चुनाव हारे थे. राजद कैंडिडेट को 78549 वोट मिले थे; जबकि दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी को 77837 वोट मिले थे. यहां यह भी बता दें कि 2020 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू का सहयोग मिलने के बाद भी बीजेपी कैंडिडेट की हार हो गई थी.

IMG 20220728 WA0089

कुढ़नी चुनाव परिणाम को लेकर अब बिहार के नेताओं की प्रतिक्रिया भी आनी शुरू हो गयी है. बिहार बीजेपी अध्यक्ष अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा है कि हम सभी ने काफी मेहनत की है, बाकी ईश्वर की इच्छा है. एक तरफ 7 दल एक साथ खड़े हैं. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी अकेली खड़ी है. ईश्वर की इच्छा देखते हैं. वहीं RLJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने कहा कि बीजेपी प्रत्याशी के लिए केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने लगातार चुनाव प्रचार किया था, पूरी पार्टी ने वहां बीजेपी के लिए वोट मांगा था. जीत बीजेपी प्रत्याशी की ही होगी.

JPCS3 01

IMG 20221203 WA0079 01Banner 03 011 840x760 1IMG 20211012 WA0017IMG 20221117 WA0072IMG 20221203 WA0074 01Post 183

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *