समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

1 मिनट में सिर से फोड़े 21 बेल: बिहार के​​​​​​​ धर्मेंद्र सिंह ने अपने नाम किया 7वां विश्व रिकॉर्ड

अभी तक आपने किसी भी व्यक्ति को एक या दो विश्व रिकॉर्ड बनाने के बारे सुना होगा. लेकिन बिहार के एक लाल धर्मेंद्र सिंह ने एक दो नहीं, बल्कि खतरनाक स्टंट गेम में 7 विश्व रिकॉर्ड बना डाले हैं. धर्मेंद्र ने एक मिनट में सिर से 21 कच्चे बेल फल तोड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में नेताजी वर्ल्ड रिकॉर्ड फाउंडेशन द्वारा आयोजित स्पर्धा में उन्होंने यह अनोखी उपलब्धि हासिल की है.

इस प्रतियोगिता में 32 देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था. धर्मेंद्र ने इस अनूठे चैलेंज में सभी देशों के प्रतिभागियों को पीछे छोड़ दिया. प्रतियोगिता में दूसरे नंबर पर चीन का प्लेयर रहा जिसने 17 बेल फल तोड़े. तीसरे नंबर पर पाकिस्तान का खिलाड़ी रहा, जो महज 15 बेल तोड़ सका. ऐसा अनोखा कीर्तिमान बनाकर धर्मेंद्र ने न केवल बिहार, बल्कि देश का नाम भी रोशन किया है. धर्मेंद्र की ख्वाहिश 6 विश्व रिकॉर्ड बनाने के बाद पूरी नहीं हुई और उसने एक बार फिर अपना रिकॉर्ड तोड़ा.

IMG 20221030 WA0004

हैमर हेडमैन ऑफ इंडिया कहलाते हैं धर्मेंद्र

धर्मेंद्र सिंह बिहार के कैमूर जिले में स्थित रामगढ़ के निवासी हैं. धर्मेंद्र त्रिपुरा स्टेट राइफल्स में जवान के रूप में पदस्थ हैं. धर्मेंद्र को विशेष तौर ऑफिसर पोस्ट दी गई है. वे कई हैरतअंगेज कारनामों को अंजाम देकर अपना नाम गिनीज बुक में दर्ज करा चुके हैं. उन्हें इंडिया के ‘हैमर हेडमैन‘ के उपाधि से सम्मानित किया गया है. वज्र जैसा सिर होने के कारण उन्हें इस खिताब से सम्मानित किया गया है.

IMG 20220728 WA0089

ये अनूठे रिकॉर्ड भी धर्मेंद्र के नाम

अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में रिकॉर्ड बनाने के साथ ही धर्मेंद्र सिर से नारियल तोड़ने, कच्चे बेल तोड़ने, दांत से सरिया मोड़ने, सिर से सरिया मोड़ने, स्किपिंग, बैक साइड से सरिया मोड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा चुके हैं. अपने हैरतअंगेज काम के कारण धर्मेंद्र खासे लोकप्रिय हो चुके हैं. वे जहां जाते हैं लोग उन्हें घेर लेते हैं. खासतौर से युवा उनके साथ सेल्फी लेते या फोटो खिंचवाते देखे जा सकते हैं.

JPCS3 01

IMG 20221203 WA0079 01IMG 20221203 WA0074 01IMG 20211012 WA00171 840x760 1Banner 03 01IMG 20221117 WA0072Post 183