बिहार के सोनपुर मेले में बड़ा हादसा, हाईटेंशन लाइन पर गिरा झूला, कई घायल
बिहार के सारण जिले के सोनपुर मेले में एक दर्दनाक हादसा हो गया है. यहां झूले से गिरने से चार लोग जख्मी हो गए है, जिसमे एक गंभीर रूप से घायल हो गया है. इस घटना के बाद मेले में हड़कंप मच गया.
जानें क्या है पूरा मामला
दरअसल, सारण के सोनपुर मेले के दौरान झूले से गिरने की वजह से चार लोग घायल हो गए हैं. जानकारी के अनुसार, झूले के केविन का गुंबद टूटने की वजह से ये हादसा हुआ है. इस हादसे में घायल हुए लोगों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां अमन खान की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पटना रेफर कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि झूले से गिरने के बाद अमन खान हाई टेंशन वायर की चपेट में आ गया था, जिस वजह से वो गंभीर से घायल हो गया था. वहीं, इस हादसे को लेकर कुछ लोगों का कहना है कि स्टंट दिखाने की वजह से भी ये हादसा हो सकता है. फिलहाल इस मामले को लेकर जांच चल रही है. वहीं, चोटिल लोगों के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
छुट्टी की वजह से थी बहुत भीड़
आज रविवार का दिन होने की वजह से सोनपुर के मेले में भारी संख्या में लोग पहुंचे ते. इस दौरान झूले पर चढ़ने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई थी. इस दौरान झूले का एक बड़ा हिस्सा टूटकर अचानक से गिर गया, जिससे उसमे बैठे लोग काफी ऊंचाई से नीचे गिर गये. इस घटना के बाद वहां लोगों की चीख-पुकार मच मई. इस हादसे के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है. फिलहाल राहत-बचाव कार्य किये जा रही है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.






