ये कैसा न्याय! पांच साल की मासूम से छेड़खानी की सजा पांच बार उठक-बैठक, पंच बोले- जाओ अब मत करना
नवादा में एक युवक (22) ने 5 साल की मासूम के साथ छेड़खानी की। परिजन को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने इसको लेकर गांव में पंचायत बुलाई। जिसमें पंच ने दोषी युवक को 5 बार उठक-बैठक करने की सजा सुनाई। इसके बाद पंचों ने उसे हिदायत दी कि जाओ आज के बाद नहीं करना ये सब। इस पंचायती कार्रवाई का किसी ने वीडियो बना लिया जो अब वायरल हो रहा है। मामला अकबरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है।
वीडियो वायरल होने के बाद एसपी डॉ गौरव मंगला ने संज्ञान लिया। इसके बाद बच्ची के परिजन ने अकबरपुर थाने में FIR दर्ज कराई। अकबरपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। वहीं इस मामले में परिजन ने मीडिया के सामने कुछ भी बताने से इनकार कर दिए हैं।
यह है पूरा मामला
बच्ची के परिजन ने बताया कि गांव के ही एक युवक (22) ने चॉकलेट देकर बच्ची को गोद में उठा लिया। बच्ची को गलत तरीके से छूने की कोशिश की। बच्ची के परिजन ने शंका जाहिर किया कि आरोपी कुछ गलत कर सकता है। जिसके बाद उसके पास से बच्ची को छीन लिया। परिजन इस मामले को लेकर गांव की पंचायत में लेकर गए। जहां पंच ने युवक को उठक बैठक की सजा सुनाई। फिर आरोपी को 5 बार उठक-बैठक करा के छोड़ दिया।






