वर्तमान जदयू एमएलसी और बिहार के पूर्व मंत्री नीरज की तबीयत और बिगड़ी, एयर एंबुलेंस से हैदराबाद ले जाने की तैयारी
बिहार सरकार के पूर्व सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री एवं जदयू के विधान परिषद सदस्य नीरज कुमार की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है। वह जदयू के मुख्य प्रवक्ता भी हैं। नीरज को पिछले महीने सीने में दर्द की शिकायत पर पटना के जयप्रभा मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था।
पेसमेकर लगाने के बाद भी नहीं सुधरी हालत
पटना स्थित जयप्रभा मेदांता अस्पताल के डाक्टरों ने पेसमेकर लगाया। मंगलवार की सुबह तकलीफ होने पर उन्हें फिर मेदांता में भर्ती कराया गया। अब बताया जा रहा है कि वे इलाज के लिए हैदराबाद जाएंगे। वहां के एआइजी हास्पिटल में उनका इलाज होगा।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर हैदराबाद ले जाने की तैयारी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य के बारे में उनसे फोन पर बात की। मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने हैदराबाद के एआइजी हास्पिटल से संपर्क किया। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक नीरज बुधवार की सुबह एयर एंबुलेंस से हैदराबाद जाएंगे।






